"PM केयर फॉर चिल्ड्रन स्कीम" pm care for children scheme इस योजना से मिलेगा फ्री एजुकेशन एवं 10 लाख की आर्थिक मदद

कोरोना महामारी के कारण  अपने माता पिता को  खोने वाले बच्चों के लिए प्रधान मंत्री ने एक नया योजना लाया जिसमे इन बच्चो को मुफ्त एजुकेशन एवं 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जायेगा आज इस आर्टिकल में PM CARE FOR CHILDREN स्कीम के बारे में जानेगे। 


प्रधानमंत्री केयर फण्ड से जिन बच्चो ने अपना माता पिता खोया है या यूँ  कहें की कोरोना महामारी के चलते अनाथ हुए बच्चों को PM केयर फण्ड के माध्यम से फ्री एजुकेशन ,प्रदान किया जायेगा साथ ही बच्चे को 18 वर्ष के आयु तक प्रतिमाह छात्रवृत्ति के रूप में राशि प्रॉडक्न की जाएगी। और 10 लाख की फिक्स डिपाजिट हो जो की 23 वर्ष की आयु में बच्चे को प्राप्त होगा साथ ही आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा दिया जायेगा।  

योजना से जुडी खास बातें - 

  • PM केयर फण्ड से उन सभी बच्चों के लिए एक कोष बनाया जायेगा जिसमे बच्चे के नाम पर 10 लाख  रुपए  जमा किये जायेंगे। 
  • इसके जरिये 18 वर्ष की आयु तक बच्चे को हर महीने बच्चे को मदद के रूप में कुछ राशि दी जाएगी।  
  • 23 की उम्र में पूरी राशि एक मुश्त बच्चे को दे दी जाएगी। 
स्कूली शिक्षा -

  • दस वर्ष से काम आयु के बच्चे को नजदीकी केंद्रीय विद्यालय एवं प्राइवेट स्कूल में एडमिशन कराया जायेगा। 
  • यदि बच्चा प्राइवेट स्कूल में पढता है तो उसकी पूरी फीस PM केयर फण्ड से राइट टू एजुकेशन के माध्यम से  दिया जायेगा। 
  • बच्चे की स्कूल ड्रेस  बुक नोटबुक का भुकतान भी किया जायेगा। 
हायर एजुकेशन -

  • हायर एजुकेशन के लिए लोन प्रदान किया जायेगा जिसका ब्याज PM केयर फण्ड से चुकाया जायेगा। 
  • प्रोफेशनल एजुकेशन के लिए बच्चे को उसके फीस के बराबर छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। ये राज्य सरकार या  केंद्र सरकार के फण्ड से हो सकती है।  
  •  जो बच्चे मौजूदा स्कालरशिप के लिए एलिसिबल नहीं है उन्हें उतनी ही राशि PM  केयर फण्ड से राशि प्रदान किया जायेगा। 
स्वास्थ्य बीमा - 

आयुष्मान भारत योजना के तहत उन सभी बच्चों को जो PM केयर फॉर चिल्ड्रन स्कीम के लिए एलिसिबल  है उन्हें 5 लाख की स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जायेगा। 

कैसे होगी आवेदन की प्रक्रिया -

अभी तक इसके लिए सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की ऑनलाइन पोर्टल या ऑफ लाइन फॉर्म की जानकारी नहीं दी है जैसे ही इसकी जानकरी प्राप्त होती है हम आपको यहाँ लिंक उपलब्ध करा देंगे। 

ये भी  पढ़ें -

शिक्षक lb संवर्ग का सम्भाग स्तरीय वरिष्ठता सूचि जारी-2021


 

Post a Comment

Previous Post Next Post