मुंगेली - स्कूल शिक्षा विभाग में संकुल शैक्षिक समन्वयक का लिस्ट जारी कर दिया। बता दे की इसका इंतिजार पहले से हो रहा था परन्तु कोरोना महामारी के चलते ये चयन सूचि जारी नहीं हो पाया था।
राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा प्रदाय निर्देशों का हुए जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा इसका चयन किया गया। पुरे राज्य में 2837 नविन संकुल एवं पूर्व 2703 के लिए संकुल शैक्षिक समन्वयक भर्ती आवेदन मंगाया गया था .इसमें आवेदन की पात्रता रखने शिक्षकों द्वारा आवेदन किया गया था।
मुंगेली जिला में कुल 130 संकुल शैक्षिक समवयक के लिए आवेदन मगाया गया था। जिसकी सूचि आज जिला कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक राजीवगांधी शिक्षा मिशन समग्र शिक्षा जिला मुंगेली कार्याला से जारी कर दिया गया।
चयन प्रक्रिया -
संकुल समन्वयक चयन के लिए जिला स्तर पर तीन सदस्यों की समिति का गठन किया गया था जिसमे जिला शिक्षा अधिकारी ,जिला मिशन समन्वयक(समग्र शिक्षा),एवं सम्बंधित संकुल प्रभारी (सम्बंधित प्राचार्य )होंगे
समिति प्रस्ताव पर जिला के पदेन जिला मिशन संचालक (समग्र शिक्षा) के अनुमोदन के पश्चात् संकुल समन्वयक को नामांकित किया जायेगा।
संकुल प्रभारी एवं संवयक के कार्य -
- संकुल शैक्षिक समन्वयक का पद पूर्णतः अस्थायी है। कभी भी संकुल समन्वयक को उसके कार्य क्षमता में की आने पर उसे उसके मूल शाला में भेज दिया जायेगा।
- चयनित सहायक शिक्षक /उच्च वर्गशिक्षक/शिक्षक प्रधानपाठक को वेतन भत्ते पूर्वकी भाँती शिक्षा विभाग से देय होगा।
- कार्य के प्रति उदाशीनता /लापरवाही करने पर कर्मचारी के ऊपर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
- संकुल प्रभारी प्राचार्य और संकुल शैक्षिक समवयक को अपने मुलकार्य के साथ-साथ समग्र शिक्षा के विकास के क्षेत्र में उच्च कार्यालय और उच्चाधिकारियों के निर्देशों का पालन करना होगा।
👉संकुल समन्वयक के कार्य यहां देखें
👉संकुल शैक्षिक समन्वयक लिस्ट मुंगेली
ये भी पढ़ें