कोरोना महामारी के कारण बच्चों की पढाई प्रभावित हुई है। फिर भी साल भर शिक्षकों के द्वारा ऑनलाइन ऑफलाइन क्लास के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया गया। साथ ही साथ शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशअनुसार शिक्षकों द्वारा बच्चों का ग्रेडेशन किया गया है।
शिक्षक द्वारा बच्चों का आंकलन ग्रेट एवं इमोजी के माध्यम से किया गया है। फिर भी कई शालाओं में बिना ग्रेडेशन केप्रगति पत्रक में सिर्फ सील लगाकर बांटा जा रहा है। जिसे जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा वापस मंगाया जा रहा है।
कोरोना के चलते कक्षा 1 से 8 वी तथा कक्षा 9 वी एवं कक्षा 11 वी को जनरल प्रमोशन दे दिया गया। अब स्कूलों में अंकसूची भरने का काम शेष बचा हुआ है। कुछ स्कूलों में अंकसूची अपने स्तर पर अंक सूचि बना लिया गया है परन्तु शिक्षकों द्वारा तैयार किया गया अंक सूचि ब्लैंक सिर्फ सील लगा हुआ है। अंक सूचि ऐसे जारी करना सही नहीं माना जा रहा है।