bilaspur university exam time table 2021
अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर एग्जाम स्नातक (प्रथम /द्वितीय )स्नातकोत्तर(पूर्व) एग्जाम टाइम टेबल 2021 जारी कर दिया है। जिसमे एग्जाम की तिथि 9 जून से प्रारम्भ होने वाला है।
बिलासपुर विश्वविद्यालय ने 2 जून को नोटिफिकेशन जारी कर बीए ,बीएससी ,बीकॉम ,सभी के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष और स्नातकोत्तर एम् ए ,एमएससी (पूर्व) की एग्जाम की तिथि जारी कर दी। ये एग्जाम 9 जून से प्रारम्भ होने जा रही है। जिसमे लगभग 2 लाख परीक्षार्थी शामिल होने वाले है।
👉👉ANSWER शीट की फ्रंट पेज डाउनलोड करें
सभी जानते है की कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा कई परिक्षावों को रद्द करा दी जा रही है ये बच्चों की सुरक्षा को ध्यान मरख कर फैसला लिया जा रहा है। ऐसे ही विश्वविद्यालय ने फैसला लिया है की घर में रहकर परीक्षार्थी अपना परीक्षा देंगे। यूं कहें की EXAM TO HOME के तर्ज पर एग्जाम होगा।
👉👉BU बिलसपपुर स्नातक (प्रथम /द्वितीय ) स्नातकोत्तर (पूर्व) समय सारणी डाउनलोड करें
परीक्षार्थी अपना प्रश्नपत्र यूनिवर्सिटी के अधिकारीक वेबसाइट में जाकर डाउनलोड कर सकते है। साथ ही उनके रजिस्ट्रेशन मोबाइल पर मैसेज भी प्राप्त होगा प्रश्नपत्र परीक्षा के 30 मिनट पहले वेबसाइट में अपलोड कर दिया जायेगा। जहाँ से परीक्षार्थी प्रश्नपत्र डाउनलोड कर परीक्षा दे सकते है।
बिलासपुर विश्विद्यालय के अंतर्गत बिलासपुर ,मुंगेली ,जांजगीर चांपा,कोरबा ,रायगढ़ ,जिले के कॉलेज आते है। इसके नियमित एवं स्वाध्यायी परीक्षार्थी भी आते है।
एग्जाम कैसे होगा -
पूर्व वर्ष की भाति परीक्षार्थी परीक्षा पर्चा अपने घर में लिखने के बाद अपना उत्तरपुस्तिका स्पीडपोस्ट के माध्यम से अपने महाविद्यालय को भेजेगा। प्रश्नपत्र विश्वविद्यालय के वेबसाइट से डाउनलोड कर सकता है ,या रजिस्टर ईमेल में मेल आएगा जिसे आपने कर पर्चा घर में हल करेगा।
ये भी पढ़ें - 👉अंतिम वर्ष प्रवेशपत्र,अटेंडेंस शीट डाउनलोड करें
अंतिम वर्ष की परीक्षा यथावत -
1 जून से अंतिम स्नातक ,स्नातकोत्तर ,डिप्लोमा `वर्ष की परीक्षा प्रारम्भ हो चुकी है जो यथावत है। परीक्षा की सभी तैयारियां कल ली गई है इसके लिए प्रवेशपत्र जारी कर दिया गया है एग्जाम परीक्षार्थी घर में रहकर देंगे। प्रश्नपत्र उनके रजिस्टर Email id यूजर id पर भेजा जायेगा। पर्चा लिख कर परीक्षार्थी सम्बंधित महाविद्यालय को उत्तरपुस्तिका को स्पीडपोस्ट करेंगे।
येभी पढ़ें -
👉छत्तीसगढ़ राज्य परियोजना कार्यालयसमग्र शिक्षा से आदेश जारी ,आगामी सत्र से होगी रेगुलर पढाई
👉CBSE बारहवीं की परीक्षा हुआ रद्द,,,, PM की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया फैसला