टेट सर्टिफिकेट के लिए केंद्र सरकार ने नयी नोटिफिकेशन जारी कर कहा की टेट की वैलिडिटी सात वर्ष से बढ़ा कर आजीवन कर दिया है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखिरियाल ने शिक्षा मंत्रालय द्वारा आज टेट के सम्बन्ध में नोटिफिकेशन जारी कर सात साल की वैधता को समाप्त करते हुए टेट सर्टिफिकेट की वैलिडिटी आजीवन कर दिया है। पूर्व में टेट सर्टिफिकेट की वैधता सात वर्ष की होती थी।
सरकार के इस फैसले से शिक्षा के क्षेत्र में जाने वाले युवाओ को राहत मिलेगी। ये सूचना 2011 से पास हुए युवाओ के सर्टिफिकेट को आजीवन के लिए मान्यता प्रदान करेगी। 2011 में टेट पास हुए युवाओ को फिर से टेट की परीक्षा दिलाने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार टेट के लिए फिर से सर्टिफिकेट जारी करेगा।
ये भी पढ़ें- CBSE बारहवीं की परीक्षा हुआ रद्द,,,, PM की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया फैसला
टेट क्या है ?
शिक्षक पात्रता परीक्षा (teachers eligibility test ) जैसे की नाम से ही पता चल रहा है की शिक्षक बनने की पात्रता परीक्षा है। इसे पास करने वाले परीक्षार्थी शासकीय शिक्षक बनने की पात्रता रखता है। ये परीक्षा प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल के शिक्षक बनने के लिए लिया जाता है। टेट दो प्रकार से लिया जाता है। एक राज्य स्तर पर और एक केंद्र स्तर पर लिया जाता है जिसे CTET कहते है।
TET का फुलफॉर्म -
शिक्षक पात्रता परीक्षा TET का फुलफॉर्म -TEACHERS ELIGIBILITY TEST
रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए कदम
रमेश पोखिरियाल कहा की रोजगार बढ़ाने की दिशा में ये एक सकरात्मक कदम होगा। टीचिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए इच्छुक उम्मीदद्वारो के लिए अवसर मिलेगा। शिक्षक पात्रता परीक्षा एक व्यक्ति के लिए स्कूलों में शिक्षक के रूप में नियुक्त होने के लिए आवश्यक है।
ये भी पढ़ें - शिक्षक lb संवर्ग का सम्भाग स्तरीय वरिष्ठता सूचि जारी-2021
बता दे की शिक्षक प्रात्रता परीक्षा पद्धति में बदलाव की कवायद लम्बे समय से चल रहा था राष्ट्रिय अध्यापक शिक्षा परिषद् (NCTE) के द्वारा नियम में बदलाव के लिए जिम्मा संम्भाला था। ये बदलाव नयी राष्ट्रिय शिक्षा निति के प्रावधानों के आधार पर किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें -
👉छत्तीसगढ़ राज्य परियोजना कार्यालयसमग्र शिक्षा से आदेश जारी ,आगामी सत्र से होगी रेगुलर पढाई
👉CBSE बारहवीं की परीक्षा हुआ रद्द,,,, PM की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया फैसला