Cgtet के लिए नए प्रमाण पत्र जारी नही होगा वैधता समाप्त हो चुके प्रमाणपत्र होंगे वैध

 शिक्षक पात्रता CGTET के लिए फिर से नए प्रमाणपत्र जारी नही किया जाएगा 14 जुलाई को जारी आदेश अनुसार शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए फिर से नए प्रमाण पत्र जारी नही होगा ।परन्तु पूर्व में जारी प्रमाण पत्र को ही आजीवन वैध मन जाएगा ।


पूर्व में 7 साल ही वैध था ctet प्रमाणपत्र 

पहले tet परीक्षा में जारी किए जानेवाले प्रमाण पत्र की वैधता सात वर्ष की होती थी ।परन्तु इसी वर्ष केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर इसकी वैधता आजीवन कर दिया गया ।

Cgtet के प्रमाण पत्र फिर से जारी नही किये जायेंगे-

 छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल द्वारा जारी आदेशानुसार फिर से नया सर्टिफिकेट जारी नही किये जायेंगे परन्तु उसी सर्टिफिकेट को आजीवन वैधता प्रदान किया जाएगा ।अब जिस प्रमाणपत्र की वैधता समाप्त हो  चुकि है ।उसे भी वैध माना जायेगा उसके लिए अलग से प्रमाणपत्र फिर से जारी नही किया जाएगा ।

26 जून 2021 को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पत्र जारी किया गया था जिसमे कहा गया था कि शिक्षक पात्रता परीक्षा 2011 के लिए जारी किया गया मार्गदर्शिका में स्पष्ट कहा गया था ।एक बार पास होने के पश्चात सार्टिफिकेट कि वैधता 7 वर्षों की होगी ।

इस प्रकार एक बार cgtet पास हो चुके परीक्षार्थी की  सर्टिफिकेट की वैधता समाप्त हो गयी है तो उसके लिए फिर से नए प्रमाणपत्र जारी नही किया जाएगा अपितु उसी प्रमाणपत्र की वैधता आजीवन माना जायेगा।

ये भी पढ़ें 

50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोल जाएगा स्कूल

ट्रांसफर से बैन हटा,, अब सरकारी कर्मचारी करा सकेंगे स्थनांतरण


Post a Comment

Previous Post Next Post