रायपुर -छत्तीसगढ़ राज्य स्कूल ने कक्षा दसवीं का परीक्षा परीणाम आज 6 अगस्त 2021 को जारी किया। इस बार परीक्षा परिणाम 92 %रहा। गौरतलब हो की ओपन में कक्षा १० वी में 54260 परीक्षार्थी थे। जिसमे से कुल 54 हजार 46 परीक्षार्थियों का रिजल्ट घोषित किया गया जिसमे से प्रथम श्रेणी में 42862 स्टूडेंट हुए। वही सेकंड डिवीज़न से 10.९% कुल 5915 परीक्षार्थी पास हुए थर्ड डिवीज़न में 2.33 % कुल 1256 बच्चे पास हुए है। वही 3956 विद्यार्थी फ़ैल भी हुए है।
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल सचिव श्री व्ही के गोयल ने बताया की राज्य ओपन हाई स्कूल परीक्षा परिणाम दो वेबसाइट में देख सकते है www.sos.cg.nic.in , www.result.cg.nic.in परीक्षार्थी अपना रिजल्ट चेक कर सकते है।
लड़कियां फिर से आगे -
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल कक्षा १० वी परीक्षा परिणाम में एक बार फिर लड़कियों ने लड़को मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया बता दे की परीक्षा परिणाम में लड़कियों का प्रतिशत 93.49 % है वही लड़कों का 92.11 प्रतिशत रहा। परीक्षा में भाग लेने वाले कुल लड़को की संख्या 32258 थी। वही लड़कियों की कुल संख्या 22002 थी जिसमे कुल 29545 विद्यार्थी पास हुए वही लड़कियों में 20492 लड़कियां पास हुए है।
92 परीक्षार्थिओं का रिजल्ट रोका गया -