छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा प्री बीएड एवम डीएलएड के लिए प्रवेशपत्र जारी कर दिया है । गौरतलब हो कि बीएड डीएलएड की परीक्षा 29 अगस्त 2021 रविवार को दो पालियों में संचालित होगी ।प्रथम पाली में प्रीबीएड (pre Bed)प्रवेश परीक्षा सबह 10:00से 12:15 तक एवम द्वितीय पाली में प्री डीएलएड(pre D.EL.ED) प्रवेश परीक्षा दोपहर 2:00से4:15 तक आयोजित की जाएगी ।
ये भी पढ़ें - नए शिक्षकों की पदस्थापना सूचि देखें
प्रवेश पत्र के लिए 19 अगस्त 2021 नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है परीक्षार्थी अपना अडमिटकार्ड व्यापम के आधिकारिक वेबसाइट www.cgvyapam.gov.nic.in में जाकर डाउनलोड कर सकते है । या हम आपको व्यापम की डायरेक्ट लिंक नीचे दे रहे है जिसे आप अपना अडमिटकार्ड डाउनलोड कर सकते है ।
👉एडमिट कार्ड यहाँ डाउनलोड करें
परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश -
1,परीक्षार्थी अपना अडमिटकार्ड व्यापम के वेबसाइट में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर डालकर एडमिट कार्ड निकल सकते है ।
2 परीक्षा दिवस में परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में डेढ घंटे पहले उपस्थित हो जाएं।जिससे उसके मूल पहचान पत्र से पहचान किया जा सके ।और परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति दिया जा सके ।
3 यदि इंटरनेट से निकाले गए प्रवेश पत्र में परीक्षार्थी का फोटो नही होने की दसा में परीक्षार्थी अपना दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो जरूर परीक्षा केंद्र में लेकर आवे ।
4 परीक्षार्थी फोटो युक्त मूल id प्रूफ लेकर आवे जिससे उसकी पहचान किया जा सके ।बिना Id प्रूफ के परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नही होगी ।
5 सभी परीक्षार्थियों को फेस कवर या मास्क लगाना अनिवार्य है । जिससे covid 19 नियमों का पालन किया जा सके।