भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक्स में 41 साल बाद लाया मेडल टीम इंडिया ने ब्राऊन्स मेडल (कस्य पदक )के लिए खेले गए मैच में टीम इंडिया ने जर्मनी को 5-4 से मात दी, ओर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया ।
भारतीय हॉकी टीम 1980 तक हॉकी के बेताज बादशाह मने जाते थे ।और उनकी बादशाहत कायम थी ।1980 के बाद भारतीय टीम ने हॉकी में पदक हासिल नही किया था ।आज 41 साल बाद टीम ने ओलपिक में पदक प्राप्त किया है ।
Tokyo olympics 2020 भारत ने इतिहास रचते हुए कस्य पदक हासिल किया ।कांस्य पदक के लिए चल रहे मुकाबले में भारत ने जर्मनी को 5-4 से हराकर कस्यपडक हासिल किया ।मैच के दौरान एक समय ऐसा था कि जर्मनी भारत पर हावी था परंतु भारत भी अपना अच्छा खेल दिखाते जर्मनी को मात दे दिया ।
एक समय था जर्मनी 3-1 से आगे चल रहा था । फिर भारत ने जबरदस्त खेल का मुजायरा करते हुए जर्मनी को मात दे दिया । इंडिया के लिए सिमरनजीत सिंह ने भारत के लिए दो गोल किया जिसके चलते भारत ये मैच में अपनी पकड़ मजबूत बनाया। जर्मनी की टीम पहले हॉप में जितना अच्छा खेल दिख राशि थी दूसरे हॉप में नही दिखा पायी ।
इंडिया के लिए इसने किया गोल
पहला गोल भारत के तरफ़ से सिमरनजीत सिंह ने किया दुसर गोल हार्दिक सिंह ने किया वही तीसरे गोल हरमनप्रीत सिंह ने किया चौथे गोल के लिए रुपिंदर पाल सिंह ने पेनाल्टी स्टॉक को गोल में तब्दील कर दिया ।वही पाचवीं गोल सिमरनजीत सिंह ने किया और भारत 5-4 से आगे होकर मैच अपने नाम कर लिया।
भारत के पदक
इंडिया बना ओलिंपिक हॉकी में सबसे अधिक पदक जीतने वाला देश अबतक भारत के पास 12 पदक है इस इस पदक के साथ भारत वल्र्ड में सबसे अधिक पदकधारी राष्ट्र बन गया ।
गोल्ड- 1928,1932,1936,1948,1952,1956,1964,1980कुल 8 पदक
Silver रजत पदक-1960 में कुल 1 पदक
Bronze कांस्य पदक- 1968,1972,2020 कुल 3 पदक ।
ये भी पढ़ें
हमारे whatsap ग्रुप से जुड़ें
Tags:
खेल