CGPSC -सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी पद पर भर्ती ,,CGPSC Recruitment for the post of Assistant District Public Prosecution Officer
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी के पद पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। कुल 67 पदों में होगी भर्ती। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए है। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन 8 /09/2021 से कर पाएंगे।
आवेदन करने हेतु महत्वपूर्ण तिथि -
आवेदन करने क ी प्रारम्भिक तिथि - 08/09/2021
आवेदन करने की अतिमतिथि - 07/10/2021
आवेदन में ऑनलाइन त्रुटि सुधार तिथि - 08/10/2021 से 12/10/2021 तक
ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार सःशुल्क - 13/10/2021 से 17/10/2021 तक
पद का विवरण ,वेतनमान एवं शैक्षणिक योग्यता -
पदका नाम - सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी
सेवा श्रेणी -राजपत्रित -द्वितीय श्रेणी
वेतनमान - 38100/- (स्तर -९)
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता -किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विधि स्नातक उपाधि होना अनिवार्य
👉नए शिक्षक पदस्थापना सूचि यहाँ देखें -
चयन प्रक्रिया -
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित परीक्षा के माध्यम से चयन होगा इसमें 300 अंको का परीक्षा होगा और 30 अंको का साक्षात्कार होगा। परीक्षा पैटर्न को देखें तो PSC द्वारा दूसरे परीक्षा के सामान ही परीक्षा होगी जिसमे कुल 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे जिसके लिए प्रत्येक प्रश्न में 2 अंक निर्धारित होगा जोकि कुल 300 अंक का होगा। इस परीक्षा में कुल १५० प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमे से 50 प्रश्न छत्तीसगढ़ का सामान्यज्ञान पर आधारित होगा। और भाग दो में दो खंड होंगे (क) संविधान एवं वृहद् अधिनियम ,(ख) लघु अधिनियम जिसमे कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रश्न पेपर ऋणात्मक मूल्याङ्कन का प्रावधान होगा।
सिलेबस - आप यहां से सिलेबस डाउनलोड कर सकते है या CGPSC के वेबसाइट में जाकर भी कर सकते है।
आज 26 फरवरी 2022 को जिला सहायक लोक अभियोजन अधिकारी भर्ती परीक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया जिसमे कुल 62 परीक्षार्थियों चयन हुआ है और 30 अनुपूरक सूचि में है।
ऑनलाइन आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश -
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले परीक्षार्थी दिए गए दिशा निर्देश , आवश्यक अहर्ताएं को एक बार जरूर ध्यान से पढ़ें। परीक्षार्थी अपना ऑनलाइन आवेदन www.psc.cg.gov.in पर दिए गए निर्धारित तिथि में कर लें। परीक्षा शुल्क -आरक्षित वर्ग के लिए 300 वही अनारक्षित के लिए 400 रुपए ऑनलाइन भुक्तान करना होगा।
-सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी
सहायक लोक अभियोजन अधिकारी स्टेट के ट्रायल में पेस होने वाला वकील होता है। उसका मुख्य कार्य राज्य की ओर से अभियोजन कार्यवाही को संचालित करना है। एक लोक अभियोजक राज्य के तरफ से क्रिमिनल अपील रिवीजन एवं सत्र न्यायलय या हाई कोर्ट में अन्य मामलों में उपस्थित होता है।
Tags:
एग्जाम