cgreporter.com दिल्ली कोरोना वाइरस से बचाव हेतु पुरे देश में चल रहा वेक्सिनेशन के बाद सर्टिफिकेट डाउनलोड करना अनिवार्य है। साथ ही यदि आप कही रहे है तो इसकी आवश्यकता पड़ेगी। इसके साथ यदि आप दूसरे राज्य घूमने जा रहे है या काम से जा रहे है तो वर्तमान में ये बहुत ही महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है। या कहे की इसके बिना बहार जाना संभव नहीं है। वेक्सिनेशन सर्टिफिकेट या RTPCR का NEGETIVE REPORT होना अनिवार्य है। अब आप वेक्सिनेशन की सर्टिफिकेट आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे।
ये भी पढ़े - पंद्रह अगस्त के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने जारी किया दिशा निर्देश
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया है की अब आप अपने व्हाट्सअप के माध्यम से आसानी वेक्सिनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर पायेंगे। इसके लिए आपको एक नंबर पर व्हाट्सअप MSG करना होगा। इसके बाद एक बार में अपना कोरोना टीकाकरण प्रमाणपत्र DOWNLOAD कर सकते है।
ऐसे करे डाउनलोड अपने व्हाट्सअप के माध्यम से
2 अब अपने मोबाइल में WHATSAPP खोले और सर्च बार में जाकर MYGOV नंबर सर्च करें। इसके बाद आप डायलॉग बॉक्स में टाइप करें डाउनलोड सर्टिफिकेट और भेज दें
3 इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर मागेगा।और जिस मोबाइल नंबर आप वेक्सिनेशन के रजिस्ट्रेशन कराये है उस नंबर को डालें।
4 इसके बाद आपको एक OTP आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर आएगा।
5 WHATS APP में चैटबॉक्स में दिए OTP को टाइप करे दें और जिस सर्टिफिकेट को DOWNLOAD करना है उसे टाइप भेज दें आपके मोबाइल पर सर्टिफिकेट आ जायेगा।
ये भी पढ़ें - सहायक शिक्षक वेतन के लिए करेंगे आंदोलन
बहुत ही सुंदर जानकारी महोदय
ReplyDelete