ugc net exam -2021 नेट परीक्षा ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ
UGC द्वारा लिए जाने वाले नेट की परीक्षा के लिए NTA (नेशनल टेस्ट एजेंसी) द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा के लिए पात्र परीक्षार्थी आवेदन ऑनलाइन कर सकते है। इसके लिए आवशयक जानकारी आप ugcnet की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर देख सकते है।
महत्वपूर्ण तिथियां -
नेट की दिसंबर 2020 की परीक्षा कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था। जिसका परीक्षा जून 2021 की परीक्षा के साथ आयोजित किया जायेगा। ugcnet परीक्षा का आयोजन NTA द्वारा आयोजित किया जाता है।
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि - 10 अगस्त 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 06 सितम्बर 2021
आवेदन में सुधार की तिथि - 7 सेताम्बर से 12 सितम्बर 2021
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि -
परीक्षा की तिथि - 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर
परीक्षा का समय - प्रथम पाली - सुबह 9AM से 12 तक एवं द्वितीय पाली - दोपहर 3 :00PM से 6 :00 PM तक
NET परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कैसे करें -
नेट परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन के लिए UGCNET के ऑफिसियल वेबसाइट में जा कर कर सकते है। https://ugcnet.nta.nic.in/
NET के लिए दो पेपर लिया जाता है -
नेट परीक्षा लिए दो पेपर लिए जाते है जिसमे प्रथम पेपर सभी परीक्षार्थियों के लिए अनिवार्य होता है। जो सामान्य प्रश्नपत्र शिक्षण एवं शोध अभिवृत्ति का होता है वही दूसरा पेपर अपने द्वारा चयनित विषय का होता है। UGC द्वारा 101 विषयों पर परीक्षा आयोजित किया जाता है।
नेट सिलेबस (NET SYLLABUS) डाउनलोड करें -
नेट की परीक्षा के लिए आप विषय में नेट की परीक्षा दिलाना चाहते है, उस विषय का सिलेबस जरूर डाउनलोड करे जिससे आपको तैयारी करने में आसानी हो। निचे डाउनलोड करें।
हमारे whatsap ग्रुप से जुड़ें
👇👇
NET परीक्षा पैटर्न -
नेट परीक्षा ऑनलाइन लिया जाता है। इसमें दो पेपर लिया जाता है।
प्रथम पेपर द्वितीय पेपर
परीक्षा - ऑनलाइन
परीक्षा का समय - 3 घंटा 180 मिनट
पेपर का प्रकार - सभी परीक्षार्थी - विषय वार
प्रथम पेपर मे कुल 50 प्रश्न पूछे जिसके लिए कुल 100 अंक होगा। वही दूसरे पेपर लिए 100 प्रश्न पूछे जायेंगे जिसके लिए कुल 200 अंक निर्धारित होंगे। प्रश्न वस्तुनिष्ठ होगा जिसके लिए चार ऑप्शन दिए जायेंगे जिसमे से एक आंसर सही होगा। पेपर ऋणात्मक पद्धति पर आधारित होगा ,यदि एक प्रश्न सही कर दो प्रश्न गलत करते है तो 0 अंक होगा। 2 :1 होगा दो गलत पर एक सही प्रश्न कटेंगे। एग्जाम दो भाषाओँ में आयोजित किया जायेगा।
ये भी पढ़ें -