अब शिक्षकों को बेसलाइन अनलना का अंक पंजीबद्ध करना है। हालाँकि cgschool.in के माध्यम से बच्चों का अंक प्रगति पत्रक ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है। फिरभी शाळा में भी आंकलन मूल्याङ्कन के अंको का संधारण पंजी में पंजीबद्ध करना जरुरी होता है।
ये भी पढ़ें - कर्मचारियों के 5 प्रतिशत DA बढ़ाने का आदेश शासन किया जारी , इतने कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
अभी शाला में शिक्षकों द्वारा बच्चों का आंकलन कर cgschool.in में ऑनलाइन किया जा रहा है। ऐसे में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के आकलन एवं मूल्यांकन के सम्बंधित फार्मेट जारी किया है जिसमे बच्चों का ग्रेट चार्ट भी भेजा गया है।
ये भी पढ़ें - संभागवार शिक्षक lb संवर्ग वरिष्ठता सूचि जारी
पंजी संधारण जरुरी क्यों -
शिक्षा विभाग द्वारा अभीतक आँकलन एवं मूल्यांकन के लिए पंजी संधारण के लिए किसी भी प्रकार की स्पष्ट आदेश स्कूलों को जारी नहीं किया गया है। पंजी संधारण इस लिए जरुरी होता है की भविष्य में बच्चों द्वारा डुप्लीकेट मांगने पर उपलब्ध किया जा सके ,
मूल्याङ्कन पंजी फार्मेट यहाँ देखें -
मूल्याङ्कन पंजी फार्मेट डाउनलोड करें -