बेसलाइन आंकलन समय सरणी की तिथि में आंशिक संसोधन ,,, इस जिले ने जारी किया आदेश

 cgreporter.com रायपुर -राज्य में तीन स्तर पर प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक के बच्चों का आंकलन होने जा रहा है प्रथम बेसलाइन आंकलन 28 सितम्बर2021 से  प्रारम्भ होकर 10 सितम्बर तक चलने वाली  है।  परन्तु इसी बिच राज्य के कर्मचारी दिनांक 3 सितम्बर 2021 को वेतन विसंगति एवं लंबित भत्ते के लिए धरना प्रस्तावित है। और 9 सितम्बर 2021 को तीज (हडतालिका ) गणेश चतुर्थी पर्व को देखते हुए जिला मिशन समन्वयक जिला रायपुर द्वारा बेसलाइन आंकलन समय सरणी में आंशिक संसोधन किया गया है।   

बेसलाइन आंकलन समय सरणी की तिथि में आंशिक संसोधन

जिला मिशन समन्वयक जिला रायपुर  द्वारा बेसलाइन समय सारणी में आंशिक संसोधन का पत्र सर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी  ,विकासखं स्त्रोत समन्वयक समग्र शिक्षा को जारी कर दिया है।  

इसे पढ़ें - व्यापम ने जारी किया बीएससी नर्सिंग,एमएससी नर्सिंग ,पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा की तिथि हुआ जारी

दिनांक 3/09/2021 का बेसलाइन आंकलन 4/09/2021 को -

जिला मिशन समन्वयक द्वारा पत्र जारी कर 03/09/2021 को कर्मचारियों का राज्य व्यापी प्रस्तावित हड़ताल को देखते हुए प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शालाओं में गणित विषय का आंकलन दिनांक 04/09/2021 को दो पालियों में 50 -50 प्रतिशत की बच्चों के साथ समय 11 से 1 बजे तक एवं 2 बजे से 4 बजे तक संपन्न कराये जायेंगे। 

👉 DEO ऑफिस जाने के लिए शिक्षकों होगा अनुमति जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश

दिनांक 09 /09/2021 का बेसलाइन आंकलन 08/09/2021 को -

09 सितम्बर 2021 को हडतालिका (तीज पर्व) का अवकाश होने के कारण 9 सितम्बर 2021 को होने वाली उच्च प्राथमिक विषय विज्ञान का  आंकलन  8 सितम्बर 2021 को दो पालियों में 11 से 1 बजे ताका एवं  द्वितीय पाली 2 बजे से 4 बजे तक 50-50प्रतिशत बच्चों के उपस्थिति के साथ संम्पन्न कराएं।  

👉NISTHA 3.0 सभी प्राथमिक शिक्षक को लेना होगा ऑनलाइन प्रशिक्षण

दिनांक 10  /09/2021 का बेसलाइन आंकलन 11/09/2021 को -

10 सितम्बर को गणेश चतुर्थी का पर्व होने के कारण 10 सितम्बर 2021 को होने वाला उच्च प्राथमिक का विषय सामाजिक विज्ञान का आंकलन दिनांक 11/09/2021 को डोपालियों में 50 -50 प्रतिशत बच्चों के साथ समय 11 से 1 बजे तथा 2 बजे से 4 बजे तक संपन्न कराये।  
 अन्य विषय के निर्देश - 
अन्य विषय का आंकलन पूर्व में जारी समय सारणी के अनुसार  ही रहेगा। 


   

Post a Comment

Previous Post Next Post