cgreporter.com कई जिलों ने कोरोना सम्बन्धी नयी गाइड लाइन जारी किया है जिसमे से गरियाबंद ,मुंगेली ,बलौदाबाजार ,सूरजपुर , जगदलपुर ,धमतरी जिला के जिला कलेक्टर ने कोरोना महामारी के लिए नयी गाइड लाइन जारी किया है। वैवहिक कार्यक्रम ,दशगात्र ,अंत्योष्टि ,इत्यादि कार्यक्रम के लिए गाइड लाइन जारी किया है।
इन आयोजनों में अधिकतम 150लोग ही शामिल हो सकेंगे। वही अंत्योष्टि और दशगात्र में 50 व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे। कोविड 19 प्रोटोकॉल का कड़ाई पालन करते हुए कार्यक्रम संपन्न कराया जाय।
कोविड 19 के प्रकरण में कमी को देखते लिया गया निर्णय -
कुछ महीनों में कोरोना वायरस सक्रमण का दर घटा है जिसके मद्दे नज़र जिला कलेक्टर द्वारा जारी गाइड लाइन कोविड 19 के प्रकरण में आयी कमी को देखते हुए निर्णय लिया गया है जिसमे वैवाहिक स्थल (घर निवास ,होटल) में 50 %की उपस्थिति के साथ कार्यक्रम संपन्न कराया जाए।एवं अधिकतम संख्या 150 होनी चाहिए।
जारी आदेश में उल्लेख है की कोरोना गाइड लाइन का करते हुए सोशियल डिस्टेंसिंग का हुए सभी व्यक्तियों को मास्क अनिवार्य करते हुए कार्यक्रम संपन्न कराया जाए।
हमसे जुड़ें -
Tags:
खास खबर