आधार कार्ड के लिए अच्छी खबर ये है की अब आप बिना रजिस्टर मोबाइल नंबर के भी अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है। आधारकार्ड जारी करने वाले यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (uidai) द्वारा ऐलान किया गया है की जिन लोगों ने कार्ड में अपना मोबाइल रजिस्ट्रशन नहीं कराया है। उन्हें अपना आधारकार्ड डाउनलोड करने में आसानी हो। दरअसल आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर आवश्यकता होती थी। जिससे आधार कार्ड डाउनलोड करने में समस्या आती थी। अब आसानी से अपना आधारकार्ड घर बैठे डाउनलोड कर सकते है।
ये भी पढ़ें - कर्मचारियों के 5 प्रतिशत DA बढ़ाने का आदेश शासन किया जारी , इतने कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
आधार कार्ड डाउनलोड करने की आसान तरीका -
1 सबसे पहले uidai के आधिकारिक वेबसाइट में जाए वहा my adhar पर टैप करें।
2 आर्डर pvc आधार पर क्लिक करें।
3 इसके बाद आपको अपना 12 अंक का आधार कार्ड नंबर डालना होगा। इसमें आप अपना 16 डिजिट वर्चुअल आईडी नंबर भी डाल सकते है।
3 इसके बाद दिया गया कैप्चा कोड डालना होगा।
4 अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्ट्रशन नहीं है तो मेरा मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं है ऑप्शन में जाएँ।
5 अब अपना वैकल्पित नंबर या गैर पंञ्जीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें।
इसे भी पढ़ें - CTET (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा )परीक्षा दिसंबर-2021 नोटिफिकेशनctet nic in 2021 notification
6 इसके बाद सेंड otp ऑप्शन में जाएँ। जहाँ आपको आपके डाले गये मोबाइल नंबर पर otp प्राप्त होगा।
7 इसके पश्चात् नियम शर्ते चेक करें और otp डालकर सबमिट ऑप्शन में क्लिक करें।
8 आपको एक नाय पेज रेडिरेक्ट किया जाएगा।
9 रप्रिन्टिंग वेरिफिकेशन के लिए प्रिव्य आधार लेटर का ऑप्शन आएगा। जिसमे आप अपना आधार चैक कर सकते है।
10 मेक पेमेंट का ऑप्शन आएगा जहा पर 50 रुपए पेमेंट कर अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर मांगा सकते है।
हमसे जुड़ें -