chhattisgarh vidhyut vibhag me bharti 2021-
रायपुर - छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी ने भर्ती विज्ञापन में संसोधित करते हुए अब 1500 के जगह 3000 पदों में होगी भर्ती। इसके लिए संसोधित विज्ञापन जारी कर दिया है। उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी सशोधित विज्ञापन जरूर पढ़ लें। इसके बाद आप अपना आवेदन करें। विभग द्वारा सभी संभागों के लिए आरक्षण रोस्टर के आधार पर संसोधित विज्ञापन जारी किया गया है।
जिले वार पदों की संख्या - रायपुर बिलासपुर दुर्ग राजनांदगाव में सर्वाधिक २ हजार 434 परिचारकों की भर्ती जाएगी। बस्तर क्षेत्र में 261 पदों की होगी भर्ती। वही सरगुजा क्षेत्र में 305 पदों की होगी भर्ती।कुल मिलकर 3000 पदों पर भर्ती जायेगा जिसके लिए संसोधित विज्ञापन जारी कर दिया है।
इसे भी पढ़ें -DEO संकुल शैक्षिक समन्वयक के लिए जारी के निर्देश
भर्ती के लिए पात्रता - लाइनमेन भर्ती के लिए मगाये गए आवेदन में 10 पास की पात्रता राखी गयी है इसमें दसवीं पास परीक्षार्थी फॉर्म भर सकते है फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 सितम्बर 2021 है।
संसोधित विज्ञापन डाउनलोड करें -
हमसे जुड़ें -