cgreporter.com रायपुर - राज्य में कक्षा 3,5 ,8 एवं 10 वी के विधार्थियों की मूल्याङ्कन NAS (NATIONAL ACHIEVMENT SURVEY) राष्ट्रिय उपलब्धि सर्वेक्षण द्वारा किया जाना है। जो की 12 नवम्बर-2021को प्रस्तावित है।
ये सर्वे देश मे संचालित शासकीय एवम सहायता प्राप्त शाला में पढ़ रहे बच्चे किस विषय मे कमजोर है।उसकी जनकारी हेतु NAS राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण द्वारा मूल्यांकन आयोजित किया जाता है ।इस मे कक्षा 3री ,5वी,8वी,एवम 10वी के विद्यार्थियों का मूल्यांकन लिया जाता है। NAS की टीम स्कूल में जाकर बच्चों का शैक्षणिक स्तर चेक करते है । मूल्यांकन पेपर लेकर स्तर चेक किया जाता है।
इसे पढ़ें - शिक्षक पंचायत संवर्ग के लंबित अनुकम्पा नियुक्ति के सन्दर्भ में बैठक
कक्षा 3 ,5,8,व 10 वी का मूल्यांकन पेपर के माध्यम से लिया जाता है जिसके लिए राज्य शिक्षा विभाग द्वारा स्तर अनुरूप दक्षता लेन के लिए सख्त निर्देश जारी किए जा चुके है ।इसके साथ ही विभाग द्वारा nas के अनुरूप सेंपल पेपर जारी किया जा चुका है ।जिसमे कक्षा 3 री ,5वी,8वी,एवम 10वी का सेम्पल पेपर नीचे दिए गए है जिसे आप डाउनलोड कर सकते है ।और NAS के अनुरूप अभ्यास कराकर अपने विद्यार्थियों का स्तर ला सकते है ।
NAS (NATIONAL ACHIEVMENT SURVEY) क्या है?
विद्यालय का शिक्षा स्तर सुधारने के लिए राष्ट्रीय शैक्षिणिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद (NCERT) द्वारा विकशित एक सर्वेक्षण कार्यक्रम है जिसमे कक्षा 3,5,8,एवम10 वी के विद्यार्थियों के सीखने के स्तर का मूल्यांकन आयोजित किया जाता है ।
ये भी पढ़ें -बेसलाइन आंकलन अंको की प्रविष्टि
कक्षा-3री -हिंदी गणित पर्यावरण
कक्षा 5 वी -हिंदी गणित पर्यावरण
कक्षा 8वी -गणित हिंदी विज्ञान सामाजिक विज्ञान
कक्षा 10वी -हिंदी गणित,विज्ञान,समजिक विज्ञान, अंग्रेजी,
इसे भी पढ़ें - 208 व्यख्याता भर्ती का वेटिंग लिस्ट जारी
NAS का उद्देश्य -
1देश मे सरकारी एवम सहायता प्राप्त विद्यालय के विद्यार्थी कौन से विषय मे कमजोर है किस विषय की पाठ्यवस्तु समझ मे नही आता है ।यह जानने के लिए मूल्यांकन किया जाता है ।
2 बच्चों के सीखने के स्तर में गुणात्मक सुधार लाने के लिए ।
3 nas की आवश्यकता शिक्षा प्रणाली को समझने के लिए ।
4 शिक्षा संबंधी योजना निर्माण और गुणात्मक सुधार लाने हेतु।
5 यह पता लगाने के सीखने के प्रतिफल (learning outcome)की सम्प्राप्ति कहाँ तक कि है ।
विभाग द्वारा जारी राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण सेम्पल पेपर डाउनलोड करें-
प्रथम सप्ताह कक्षा 3 ,द्वितीय सप्ताह कक्षा 3 , तृतीय सप्ताह कक्षा 3
प्रथम सप्ताह कक्षा 8 ,द्वितीय सप्ताह कक्षा 8 ,तृतीय सप्ताह कक्षा 8
NAS Question पेपर Answer डाउनलोड करें -
ओएमआर शीट डाउनलोड करें -कक्षा 3हिंदी , कक्षा3 गणित
कक्षा 8 हिंदी ,कक्षा 8 गणित ,कक्षा 8 विज्ञान ,कक्षा 8 सामाजिक विज्ञान ,कक्षा 8 इंग्लिश
कक्षा 10 हिंदी ,कक्षा 10 गणित ,कक्षा 10 विज्ञान ,कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान ,कक्षा 10 इंग्लिश
NAS के द्वितीय मॉक टेस्ट पेपर यहाँ डाउनलोड करें
कक्षा 3 री द्वितीय मॉक टेस्ट डाउनलोड करें
कक्षा 5 वी द्वितीय मॉक टेस्ट पेपर डाउनलोड करें
कक्षा 8 वी द्वितीय मॉक टेस्ट पेपर OMR शीट डाउनलोड करें
कक्षा 10 वी द्वितीय मॉक टेस्ट पेपर OMR शीट डाउनलोड करें
लेटेस्ट अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
Sir link open nahi हो रहा
ReplyDelete