cg police vacancy 2021-22 ,,सब इंस्पेक्टर की 975 पदों पर होगी भर्ती राज्य सरकार ने दी मंजूरी

 Cgreporter.com रायपुर - छत्तीसगढ़ शासन द्वारा SI भर्ती के लिए मंजूरी दे  दी है अब राज्य में 8 वर्ष बाद होगी सब इंस्पेक्टर की भर्ती। जी हाँ साथियों राज्य सरकार द्वारा  सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए राज्य सरकार द्वारा मंजूरी प्राप्त हो गयी है।  अब सब इंस्पेक्टर की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए  बहुत ही बड़ा न्यूज़ है। कई वर्षों से योग्यता धारी बेरोजगार युवक इसका इन्तजार कर रहे थे। 

cg police vacancy 2021-22  ,,सब इंस्पेक्टर की 975 पद

   राज्य सरकार द्वारा 975 पदों की स्वीकृति दे दी है।  8 वर्ष बाद si भर्ती के लिए स्वीकृति प्राप्त हुए है इससे  पहले भाजपा शासन काल में 2018 में 665 पदों की भर्ती के लिए आवेदन मगाये गए थे। जो की आज तक पूरा नहीं हुआ। 

ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ 1 अक्टूबर 2021 

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ 1 अक्टूबर से होगा। और अंतिम तिथि 31अक्टूबर2021 को होगा इस तिथि के मध्य परीक्षार्थी आवेदन कर सकते है भर्ती के लिए डीजीपी डीएम अवस्थी ने हाई पावर कमेटी गठित कर दिया है ।कंमेटी में दुर्ग एडीजी विवेकानंद सिंहा डीआईजी ओ पी  पाल   अजय यादव, मिलना कुर्रे,और डॉ उमेन्द्र लाल सिंह शामिल है ।

इन पदों पर होगी भर्ती-

सूबेदार-58

उप निरीक्षक-577

उप निरीक्षक विशेष शाखा -69

प्लाटून कमांडर 247

उप निरीक्षक अंगुल चिन्ह-06

उप निरीक्षक प्रश्नाधीन दस्तावेज -03

उप निरीक्षक कंप्यूटर-06

उप निरीक्षक रेडियो-09

कुल योग 975

 इसे पढ़ें - विद्युत विभाग  में 3000 पदों की भर्ती 

SI भर्ती  के लिए आवश्यक  योग्यता -

छत्तीसगढ़ का मूलनिवासी होना अनिवार्य है ,मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री  या उसके समकक्ष डिग्री होना अनिवार्य है । 

शारीरिक योग्यता - 

उचाई -समान्यवर्ग ,ओबीसी,एवम अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिए 168 cm होना अनिवार्य है वही st अभ्यर्थियों के लिए 163  cm होना अनिवार्य है।  वही महिला उम्मीदवारों के लिए 153 cm होना अनिवार्य है। 

सीना - पुरुष उम्मीद्वार सामान्य = 80 cm फुलाने पर 85 cm होना अनिवार्य होगा। 

अनुसूचित जनजाति सीना बिना फुलाय =78 और फुलाकर 83 cm होना अनिवार्य है।  अधिक जानकारी के लिए  विभागीय नोटिफिकेशन देखें। 

इसे भी देखें - waiting list of Chhattisgarh lecturer recruitment released

आवश्यक दस्तावेज - 

  • दसवीं की अंक सूचि 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • स्नातक डिग्री 
  • जाति प्रमाणत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • रोजगार पंजीयन 
चयन प्रक्रिया - 
1 लिखित परीक्षा (written exam )
2 शारीरिक दक्षता (physical efficiency)
3साक्षात्कार (interview)
4 दस्तावेज सत्यापन (document verification)
5 फाइनल जोइनिंग  
1 अक्टूबर से भरायेंगे आवेदन - 
सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए  आवेदन 1 अक्टूबर 2021 से प्रारम्भ हो जायेगा जो जिसकी अंतिम तिथि 31अक्टूबर 2021 होगा इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा कमीटी गठन किया जा चूका है। कमिटी द्वारा ऑनलाइन आवेदन  निर्धारण तिथि तय किया जायेगा। 
  
 पुलिस विभाग द्वारा जारी विज्ञापन - 
सब इस्पेक्टर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मगाये जाएंगे जिसके  लिए अधिकृत विज्ञापन पुलिस विभाग द्वारा  जारी किया जायेगा। राज्य  अनुमति चलते पुलिस विभाग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट में  भर्ती  विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया गया  है ।




लेटेस्ट अपडेट के लिए हमसे जुड़ें - 

Post a Comment

Previous Post Next Post