कक्षा 6 वी ,7 वी 9 वी 11 वी की कक्षा कल से लगेंगे कक्षा शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
CGREPORTER.COM रायपुर - शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश कल से खुलेंगे कक्षा 1से 12 के स्कूल ,कल से प्रारम्भ होगी ऑफलाइन कक्षाए कल से अटकले तेज हो गयी थी की कोरोना महामारी घटते क्रम को देखते हुए ऐसा निर्णय लिया गया है। प्राप्त सूचना अनुसार अगले सप्ताह कक्षा 6 वी ७वी एवं 9 वी 11वी की कक्षा प्रारम्भ करने की संभावना जताई जा थी। परन्तु स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आज आदेश कर दिया। कल से स्कूल में सभी कक्षा सञ्चालन किया जायेगा।
शाला का सञ्चालन शर्तों के आधार पर
1 स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सभी निजी शासकीय विद्यालय में 6 वी 7 वी एवं ९ वी 11 वी की कक्षाएं प्रारम्भ करने सम्बन्ध में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सम्बंधित ग्रामपंचायत तथा स्कूल शिक्षक पालक समूह की अनुशंसा प्राप्त की जाए। शहरी क्षेत्रों में वार्ड पार्षद एवं पालक समिति अनुशंसा प्राप्त की जाए। उनकी अनुशंसा प्राप्त होने पर ही 2 सितम्बर से कक्षाएं प्रारम्भ होगी।
इसे भी पढ़ें - बेसलाइन आंकलन समय सरणी की तिथि में आंशिक संसोधन ,,, इस जिले ने जारी किया आदेश
2 ये कक्षाएं उन्ही जिलों प्रारम्भ किया जाए जहां पिछले 7 दिनों में कोरोना की पोसिटिविटी दर 1 प्रतिशत से भी काम हो
3 विद्यार्थियों को कक्षाओं में 1 दिवस के अंतर में बुलाया जाए अर्थात प्रतिदिन आधी संख्या में छात्रों को बुलाया जाए। 👉NISTHA 3.0 सभी प्राथमिक शिक्षक को लेना होगा ऑनलाइन प्रशिक्षण
4 किसी भी विद्यार्थी को सर्दी खांसी बुखार होने पर कक्षा बैठाया जाए।
5 ऑनलाइन कक्षाएं यथावत संचलितकी जाती रहेंगी।
6 किसी भी विद्यार्थी के लिए उपस्थिति अनिवार्य नहीं है।
7 केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा समय - समय पर जारी कोरोना संक्रमण से बचाव के निर्देशों का पूर्णतः पालन किया जाना चाहिए।
8 सभी शिक्षण संस्थानों कमरे की साफ़ सफाई ठीक प्रकार से किया जाए।
इसे भी पढ़ें -NISHTHA 3.0 में शिक्षक प्रशिक्षण के लिए पंजीयन कैसे करें
पूर्व से कई कक्षाएं संचालित है -
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पहले से ही प्राथमिक शाळा 50 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति के साथ 2 अगस्त संचालित है वही कक्षा 8 वी ,10 वी ,12 वी की कक्षा संचालित हो रही है।