रायपुर -पंचायत संचनालय द्वारा शिक्षक संवर्ग ( सहायक शिक्षक पंचायत /शिक्षकपंचायत /व्याख्याता पंचायत) जिनकी मृत्यु सेवा काल में हुई है।उनके आश्रितों की अनुकम्पा नियुक्ति उसकी जानकरी हेतु सभी जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी को पत्र जारी किया है।
पंचायत संचनालय द्वारा 11 सितम्बर 2021 को सर्व जिलापंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी पत्र जारी कर शिक्षक पंचायत संवर्ग के सेवाकाल में मृत्यु हुई उसके आश्रितों की अनुकम्पा नियुक्ति समबन्ध में जानकरी मांगा है और इसे सर्वोच्च प्राथमिक देने को कहा है
ये भी पढ़ें -बेसलाइन आंकलन अंको की प्रविष्टि
इस पत्र के माध्यम से पचायत सचिव द्वारा शिक्षक पंचायत संवर्ग जिनकी मृत्यु सेवाकाल के दौरान हुई है उनके परिजन की अनुकम्पा नियुक्ति के सम्बन्ध में सचिव महोदय की अध्यक्षता में बैठक आहूत गयी है जिसमे सेवा दौरान मृत्यु होने वाले शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रितों की अनुकम्पा नियुक्ति की लंबित प्रकरण की जानकारी चाही गयी है।
तत्संबंध में मुख्य सचिव कार्यालय को तत्काल जानकारी उपलब्ध कराने हेतु निर्धारित प्रारूप अनुसार जानकारी तैयार कर हार्ड एवं कॉपी में सम्बंधित प्रभारी अधिकारी 13 सितम्बर प्रातः 10 बजे पंचायत संचनालय विकास भवन नया रायपुर में उपस्थित होने के लिए निर्देशित करने का कष्ट करें।
इसे भी पढ़ें - 208 व्यख्याता भर्ती का वेटिंग लिस्ट जारी
पंचायत शिक्षक संवर्ग के परिजन लगातार आंदोलन कर रहे है -
अनुकम्पा नियुक्ति को लेकर सेवाकाल में दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के परिजन लगातार आंदोलनरत है आंदोलन को 52 दिन हो गया जिसमे उन्होंने उग्र आंदोलन का रुख अपनाते हुए अग्नि सस्कार करने का निर्णय लिया। जिसके बाद मुख्यमत्री द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए अनुकम्पा नियुक्ति के पात्रता सम्बन्धी समीक्षा कर कमेटी गठित करने की घोषणा की । इसके बाद पंचायत संचनालय द्वारा इसके परिपालन में पत्र जारी कर सभी जिला मुख्यकार्यपालन अधिकारी को इसके सम्बन्ध में जानकरी उपलब्ध कराने को कहा है।
मुख्यसचिव छत्तीसगढ़ शासन की अध्यक्षता में 13 सितम्बर को होना है बैठक
सहायक संचालक पंचायत संचनालय अटल नगर नवा रायपुर द्वारा पत्र जारी किया गया जिसमे पंचायत शिक्षक संवर्ग केसेवा अवधि में मृत्यु के पश्चात् परिजन के लंबित अनुकम्पा नियुक्ति के सम्बन्ध में मुख्यसचिव महोदय की अध्यक्षता में 13 सितम्बर को बैठक आयोजित होनी है।
हमसे जुड़ें -