बिग ब्रेकिंग - CGPSC-प्राध्यापक के 595 पदों भर्ती हुआ स्थगित,,, CGPSC Recruitment for 595 Professor Posts postponed

 Cgreporter.comरायपुर -छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा  उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राध्यापक (professor)विभिन्न विषयों के 595  पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये थे ।जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 8 सितंबर 2021 से प्रारम्भ हो गया था जिसकी अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2021 था। 


छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर अटल नगर के पत्र क्रमांक ऍफ़ 4-16 /2021/38-1दिनांक 05/10/2021 द्वारा आयोग द्वारा जारी उपरोक्त विज्ञापन को स्थगित करने का प्रस्ताव आयोग को प्रेसित किया गया है। इसके बाद प्राध्यापक पदों पर जारी विज्ञापन को विभागीय प्रस्ताव के तारतम्य में स्थगित किया गया है।  

cgpsc द्वारा जारी नोटिफिकेशन डाउनलोड करें -

ऑनलाइन आवेदन के लिए फिर से जारी किया जायेगा - 

फिर से ऑनलाइन आवेदन के लिए अलग से सूचना जारी किया जायेगा। जिसके बाद पुनः आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर को थी जिसे आयोग द्वारा स्थगित किया गया। इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया बंद कर दिया गया। अब फिर से आवेदन प्रारम्भ होने पर पुनः लोक सेवा आयोग द्वारा सूचना जारी किया जायेगा। 

इसे भी पढ़ें - CGPSC MAINS RESULT-2020 छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने मुख्य परीक्षा रिजल्ट किया जारी

इसे भी पढ़ें - CGPSC -वनसेवा संयुक्त भर्ती परीक्षा 2020 - CGPSC -VanSewa Combined Recruitment Exam 2020 

👉💥एसएससी में 3261 पदों की भर्ती यहाँ देखें 

लेटेस्ट अपडेट के लिए जुड़े 

 👉व्हाट्सप्प ग्रुप 02

Post a Comment

Previous Post Next Post