दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा) जिला भर्ती - 2021 बस्तर फाइटर भर्ती ,,आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल शिक्षक भर्ती ,,

 cgreporter.com दंतेवाड़ा  वर्तमान  दंतेवाड़ा जिला  विभिन्न पदों  अलग-अलग विभागों द्वारा भर्ती  प्रक्रिया प्रारम्भ है। जो अलग विभागों द्वारा ,शिक्षक भर्ती ,स्वास्थ्य विभाग में भर्ती ,बस्तर फाइटर भर्ती , जिला कौशल प्राधिकरण द्वारा कॉउंसलर की भर्ती ,चिकित्सा विशेषज्ञ  भर्ती ,जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भर्ती  हेतु आवेदन आमंत्रित है। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।  आईये जाने  इन पदों के लिए आवश्यक जानकारी। 

आत्मानंद स्कूल में शिक्षक एवं अन्य  पदों पर भर्ती -  

दंतेवाड़ा  जिला में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षकीय और गैर शिक्षकीय स्टाफ की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन समय सीमा में जरूर करें।सहयक  शिक्षक के कुल पदों की संख्या 16 शिक्षक के 10 पद ,प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला के 4 -4 व्यायाम शिक्षक के 2 पद  एवं गैर शिक्षकीय स्टाफ की संख्या 11 कुल 47 पदों पर भर्ती आवेदन आमंत्रित है।  सभी पद संविदा होगी। 
महत्वपूर्ण तिथियां -
आवेदन पूर्णतः ऑफलाइन भरा जायेगा इसके लिए अभ्यर्थी को अपना आवेदन स्पीडपोस्ट के माध्यम से जमा  कर सकते है। 
अभ्यर्थी की आयु जनवरी 2021 को 18 वर्ष होना अनिवार्य 
आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि -18 अक्टूबर 2021 
आवेदन की अंतिम तिथि - 1 नवम्बर 2021 
आवेदन अंतिम तिथि 1 नवम्बर कार्यालयीन समय शाम 5 बजे के बाद स्वीकार्य नहीं होगा। 

बस्तर फाइटर के 300 पदों पर भर्ती (Recruitment for 300 posts of Baster Fighter) -

बस्तर फाइटर भर्ती के लिए बेरोजगार युवा एवं योग्य युवा आवेदन कर सकते है।  बस्तर  फाइटर  में दंतेवाड़ा जिले के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। इसके लिए स्थानीय निवासी होना  अनिवार्य है। जिला के स्थानीय निवासी को ही आवेदन करने की अनुमति होगी। इसके लिए बेरोजगार युवाओं को ऑफलाइन आवेदन करना होगा।  
महत्वपूर्ण तिथियां - 
आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि - 20 अक्टूबर 2021 
आवेदन करने की अंतिमतिथि -12 नवम्बर 2021 
कुल पद -300 
वर्ग वर पदों की सूचि-
अनारक्षित - 18 
अनुसूचित जाति -12 
अन्य पिछड़ा वर्ग - 42 
अनुसूचित जनजाति -228 
आवश्यक योग्यता -
अनुसूचित जनजाति को छोड़कर सभी वर्गों के लिए 10 वी पास होना अनिवार्य है। वही अनुसूचित जनजाति के लिए 5 वी पास होना अनिवार्य है। वही नक्सल प्रभावित परिवार के अभ्यर्थी के लिए 5 वी पास होना अनिवार्य होगा।  

अधिक जानकारी के लिए यहाँ देखें -PDF DOWNLOAD  करें 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post