cgreporter.com रायपुर -छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने psc मुख्य परीक्षा 2020 का रिजल्ट आज 7/10/2021 को जारी कर दिया। ज्ञात हो की 2/12/2020 को PSC द्वारा जारी अपने पत्र के माध्यम से अपने अधीनस्थ 21 विभागों में से 175 पदों में भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये थे। लिखित परिक्षा का आयोजन 26 ,27,और 28 जुलाई 2021 को आयोजित किया गया था।
इसे भी पढ़ें 👉सहयक जिला अभियोजन अधिकारी परीक्षा तिथि देखें-
अब साक्षात्कार के लिए 522 अभ्यर्थिओं का चयन किया गया है जिनका साक्षात्कार होना है इसके लिए समय सारणी आयोग द्वारा पृथक से जारी किया है। PSC द्वारा चिन्हांकित अभ्यर्थियों का का साक्षात्कार 21 अक्टूबर 2021 से 29 अक्टूबर 2021 तक लिया जायेगा। साक्षात्कार पालियों में आयोजित किया जायेगा। प्रथम पाली -सुबह 9:00 से 12:00 तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 1 बजे से साम 5 बजे तक आयोजित किया जायेगा। साक्षात्कार के एक दिन पूर्व मूल दस्तावेज का सत्यापन करना अनिवार्य होगा ,जो अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन में नहीं उपस्थित होते है उन्हें साक्षात्कार में अनुपस्थित माना जायेगा।
👉💥💥साक्षातकार के पश्चात जारी रिजल्ट मेरिट सूचि यहाँ देखे
👉CGPSC मैन्स रिजल्ट 2020 - CGPSC साक्षात्कार के लिए चयन सूचि लिस्ट 2021
👉CGPSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन डाउनलोड करें
👉साक्षात्कार एवं दस्तावेज सत्यापन के लिए समय सारणी जारी
1 साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थियों को अपने साक्षात्कार से एक दिन पूर्व दस्तावेज सत्यापन करना अनिवार्य होगा यदि कोई अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन में उपस्थित नहीं होते है तो उन्हें साक्षात्कार के लिए अनुमति नहीं दिया जायेगा।
2 किसी भी वर्ग उपवर्ग में चिन्हाकित अंतिम अभ्यर्थी के सामान प्राप्त अंक वाले अभ्यर्थी भी साक्षात्कार के लिए चिन्हांकित किये जाते है।
👉💥एसएससी में 3261 पदों की भर्ती यहाँ देखें
3 साक्षात्कार के लिए चयनित किसी भी अभ्यर्थी को किसी भी प्रक्रिया में अयोग्य पाए जाने पर आयोग उसके चयन प्रक्रिया को रद्द कर सकता है।
4 साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थिओं के मूल दस्तावेज के सेपन के पश्चात् ही उन्हें अर्ह /अनर्ह किया जा सकता है। उसके उपरांत अर्ह अभ्यर्थी को ही साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
5 साक्षात्कार से सम्बंधित समयसारणी पृथक से आयोग के वेबसाइट www.psc.cg.gov.in में जारी किया जायेगा। साक्षात्कार 21 अक्टूबर 2021 से 29 अक्टूबर 2021 तक होगा।
6 उपरोक्त साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थिओं को सलाह दी जाती है की वो नियमित रूप से आयोग की वेबसाइट का अवलोकन करते रहें।
👇👇लेटेस्ट अपडेट के लिए हमसे जुड़ें 👇👇