cgreporter.com रायपुर- छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा के माध्यम से जेष्ठ संपरीक्षक एवं सहायक संपरीक्षक के पदों पर भर्ती का होगी भर्ती। अभ्यर्थी अपना आवेदन पांच नवम्बर से cgvypam के आधिकारिक वेबसाइट में जा कर कर सकते है।
'पदों की विस्तृत जानकरी एवं दिशा निर्देश एवं अहर्ताएं सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी छत्तीसगढ़ संचालनालय राज्य संपरीक्षक द्वारा जारी कर दिया गया है। व्यापम द्वारा ली जाने वाली भर्ती परीक्षा में आवेदन करने से पहले अहर्ताएं एवं सम्पूर्ण जानकारी पहले निचे जरूर अवलोकन कर ले।
विभागीय विज्ञापन
छत्तीसगढ़ संचालनालय द्वारा जारी पदों के के विज्ञापन हेतु छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग द्वारा 21/09/2021 को स्वीकृति प्रदान किया गया था। छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग के अधीनस्थ संचालनालय ,छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षक ,के क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर ,बिलासपुर ,राजनांदगॉव ,अंबिकापुर , रायगढ़ ,जगदलपुर एवं अन्य कार्यालय के जेष्ठ संपरीक्षक एवं सहायक संपरीक्षक के रिक्त पदों पर भर्ती होना है जिसके लिए दिशानिर्देश एवं अहर्ताएं जारी कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें - स्वास्थ्य विभग में 4000 पदों पर होगी भर्ती
भर्ती परीक्षा सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियां -
आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि - 5/११/2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 22/11/2021 मध्य रात्रि 11:59 बजे तक
आवेदन त्रुटि सुधार - 23 से 25 नवम्बर 2021
व्यापम द्वारा प्रवेशपत्र जारी करने की तिथि - 2 दिसंबर 2021
परीक्षा की तिथि (संभावित) - 12 दिसंबर 2021
परीक्षा का समय - 10 बजे से 11 बजे तक
परीक्षा केंद्र - 05 संभागीय मुख्यालय में
इसे भी पढ़ें - आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षक भर्ती
कुल पदों की संख्या -
जेष्ठ संपरीक्षक - 11
सहायक संपरीक्षक - 54
वर्गवार सूचि देखने के लिए निचे देखे
शैक्षणिक योग्यताएं -
जेष्ठ संपरीक्षक - कला ,विज्ञान वाणिज्य में स्नातक या अधिस्नातक ,या इन्ही विषय में विधि स्नातक द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण होना अनिवार्य।
आयु सीमा - 21 वर्ष से 35 वर्ष
वेतन - लेवल 8 मूलवेतन -35400/-
सहायक संपरीक्षक - कला ,विज्ञान वाणिज्य में स्नातक स्नातक द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण होना अनिवार्य
आयु सीमा - न्यूनतम 18 वर्ष से 35 वर्ष
वेतन - लेवल -6 मैट्रिक्स मूलवेतन- 25300 /-
परीक्षा पाठ्यक्रम -
सामान्यज्ञान , बुद्धि क्षमता ,विश्लेषण क्षमता , अंक गणित , हिंदी विषय के प्रश्न पूछे जायेंगे
परीक्षा में कुल 200 प्रश्न 200 अंकों के लिए पूछे जायेंगे जिसमे
100 अंक सामान्यज्ञान गणित का होगा
100 अंक हिंदी का होगा
चयन प्रक्रिया -
लिखित परीक्षा में प्राप्त मेरिट के आधार पर चयन होगा। प्रवर्ग वार चयन किया जाएगा।
मेरिट सूचि जारी करने के बाद कॉउंसलिंग की प्रक्रिया होगी जिसमे अभ्यर्थी को अपना मूल दस्तावेज के साथ फोटोकॉपी भी लाना होगा।
अधिक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन जरूर देखें -
हमसे जुड़ें -