शिक्षक साथियों इससे पहले हमने वेबसाइट में निष्ठां प्रशिक्षण में अपना रजिस्ट्रेशन कैसे करें , साथ ही प्रशिक्षण सुरु कैसे करें इसकी पूरी जानकारी दिया है। आज हम इस पोस्ट के माध्यम से बताएँगे की अपना कैसे डाउनलोड कर सकते है। इसकी जानकारी देने जा रहे है। निष्ठा प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें ,,,जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
पाठक साथियों निष्ठा प्रशिक्षण मॉड्यूल 1ओर 2 का सार्टिफिकेट दीक्षा पोर्टल में जारी कर दिया गया है ।सर्टिफिकेट उन शिक्षकों को जारी किया गया है जिन्होंने अपना कोर्स 100 प्रतिशत पूर्ण कर लिया है ।
कुछ शिक्षक साथियों का प्रमाण पत्र डाउनलोड नही हो रहा है या जारी नही हो रहा है ।उन्होंने अपना कोर्स पूर्ण नही किया है या स्किप करके पूर्ण किया है ।
ये प्रायः शिक्षकों की समस्या है कि उन्हें सर्टिफिकेट जारी नही किया जा रहा है या डाउनलोड नही हो रहा है ऐसे में शिक्षक क्या करे तो चलिए बताते है कि आपको कैसे अपना सार्टिफिकेट डाउनलोड करना है
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप अपना सार्टिफिकेट कैसे डाउनलोड कर पाएंगे ।
ऐसे करें अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड
सबसे पहले आपको आपको अपने मोबाइल में दीक्षा app खोल कर प्रोफाइल option को tap करना है ।और फिर ऊपर की ओर खिसकाते हुए जाना है ।
नीचे आपको कोर्स की सूची दिखाई देगी जिसका अपने ऑनलाइन प्रशिक्षण लिया है ।यदि अपने अपना कोर्स पूर्ण कर लिया है तो वहां आपका कोर्स completed दिखायेगा ओर ऊपर में अपने अपना कोर्स सफलता पूर्वक पूर्ण कर लिया है लिखा होगा ।
नीचे जहा पर कोर्स का नाम लिखा होगा वही उसी लाइन में completed के बाद डाउनलोड सर्टिफिकेट का option होगा जहां से आप अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है ।
हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें -
👉 NAS के मॉडल प्रश्नपत्र एवं ओएमआर शीत डाउनलोड करें
👉निष्ठां 3.0 प्रशिक्षण प्रारम्भ कैसे करें रजिस्ट्रशन कैसे करें