cgreporter.com रायपुर - छत्तीसगढ़ कैबिनेट बैठक में शिक्षकों के लिए बड़ी सौगात लेके आयी है जिसमे शिक्षकों की पदोन्नति का रास्ता खुलता हुआ नजर आ रहा है सरकार द्वारा वन टाइम रेलेक्सेशन देते हुए शिक्षक पंचायत सवर्ग से सीधे शिक्षा विभाग में सविंलियन होने वाले शिक्षकों को राज्य सरकार के तरफ से पदोन्नति में वन टाइम रेलेक्सेशन देते हुए पांच वर्ष को कम कर 3 वर्ष कर दिया है। जिसमे सहायक शिक्षक की पदोन्नति शिक्षक एवं प्राथमिक शाला प्रधानपाठक के रूप में होगा।वही शिक्षकों की पदोन्नति प्रधानपाठक पूर्व माध्यमिक शाला और व्याख्याता के पदों पर होगा। रिक्त पदों की सूचि निचे देखें।
संभागवार प्राथमिक शाला प्रधानपाठक-
प्राप्त जानकारी अनुसार प्रदेश में कुल 22 हजार प्राथमिक प्रधान पाठकों के पद रिक्त है जिसे पूरा पदोन्नति में ही भरा जायेगा।
बिलासपुर संभाग - 4690
रायपुर संभाग - 5072
बस्तर संभाग - 3648
दुर्ग संभाग - 4267
सरगुजा संभाग - 4032
इसे भी पढ़ें - -केबिनेट बैठक में 100 प्रतिशत स्कूल खोलने में लगी मुहर
पूर्व माध्यमिक एवं माध्यमिक शाला में रिक्त पदों की सूचि -
मिडिल स्कूल प्रधानपाठक - 06 हजार
व्याख्याता -10000 हजार