Cgreporter.comरायपुर- मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अब सभी स्कूलों में महात्मा गांधी के प्रिय भजन का पाठ प्रतिदिन सुबह होगा । महात्मा गांधी के प्रिय भजन "रघुपति राघव राजा राम"और "वैष्णव जन को तेने कहिये ......" इन दोनों भजनों का गायन स्कूल में प्रतिदिन होगा इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है।
माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पुण्यतिथि ,,और देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर 31 अक्टूबर पर दोनों महान विभूतियों को याद करते हुए कहा । दोनों ही विभूतियों के विचारों को महात्मा गांधी के विचारो ने गढ़ा है ।
reed more.....स्कूल शिक्षा विभाग से आदेश जारी मध्यानभोजन पकाने वाले रसोईयों की मानदेय में 300 वृद्धि...
गांधी जी के विचारों और उनके भजन से छत्तीसगढ़ के बच्चों में सामाजिक समरसता और एकता को बल मिलेगा वर्तमान समय मे दुनिया मे बदलते सामाजिक राजनैतिक परिवेश मे गान्धी जी के भजनों की प्रासंगिकता और बढ़ गयी है ।
reed more ....स्कूल अंशकालीन सफाई कर्मचारियों की हो सकती है मांग पूरा
Join our whatsapp group