midline assessment मिडलाइन आंकलन 2021-22 के लिए कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए जारी कर दिया मिड लाइन आंकलन कक्षा 1 से 8 तक के विधार्थियों का आंकलन परीक्षा है माह दिसंबर में मिड लाइन आंकलन लिया जाना है। विद्यार्थियों के लिए परियोजना कार्य छत्तीसगढ़ राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर द्वारा पहले दिशा निर्देश समय सारणी जारी कर दिया है।
परियोजना कार्य (project work) कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को करना अनिवार्य होगा इसके लिए प्रोजेक्ट जारी कर दिया गया है।आप सभी कक्षा के प्रोजेक्ट निचे डाउनलोड कर पाएंगे। इससे पहले आप निचे दिए दिशा निर्देश को जरूर पढ़े।
परियोजना कार्य के लिए आवश्यक दिशा निर्देश -
SCERT द्वारा जारी प्रयोजना कार्य के लिए कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। इसके तहत विद्यार्थियों को प्रयोजना कार्य कराना अनिवार्य है -
- प्रत्येक विषय के लिए प्रयोजना कार्य के प्रश्न जारी किये है।
- दिए गए प्रयोजना कार्य में किसी दो प्रयोजना में देना है।
- प्रत्येक प्रयोजना में 5 अंक निर्धारित है।
- शिक्षक आवश्यकता अनुसार बच्चो को मार्गदशन देंगे
- सभी बच्चे प्रयोजना कार्य को कक्षा में संधारित करें।
- प्रयोजना कार्य का प्रस्तुति करण बच्चो को कक्षा में कराये।
- प्रयोजना कार्य बच्चों को व्यक्तिगत या समूह में दिया जा सकता है।
- प्रयोजना कार्य के लिए बच्चों को पर्याप्त समय दिया जाए।
कक्षा 2 परियोजना कार्य विषय अनुसार -
कक्षा 4 परियोजना कार्य विषयवार -