छ.ग.बोर्ड परीक्षा परिणाम 10 मई तक CG Board Exam Result By May 10

 cgreporter रायपुर - छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा हाई स्कूल हायर सेकण्ड्रीय परीक्षा परिणाम 10 मई तक आ सकता है।  परीक्षा पूर्ण होने के बाद मूल्याङ्कन की प्रक्रिया प्रारम्भ करने  की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है।  वही पुरे प्रदेश में 30 मूल्यांकन केंद्र बनाये गए है। शिक्षा विभाग द्वारा मूल्यांकन कर्ता की सूचि भी बना ली गयी है।

दसवीं बारहवीं की परीक्षा हुई संपन्न -   दसवीं बारहवीं की परीक्षा संपन्न हो चुकी है। दसवीं की परीक्षा 23 मार्च और बारहवीं की परीक्षा 24 मार्च को संपन्न हो चुकी है।  वही उत्तरपुस्तिका की मूल्यांकन की प्रक्रिया प्रारम्भ होने वाली है। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा आवश्यक तैयारियां भी कर लिया गया है।  इस बार दसवीं बारहवीं दोनों की परीक्षा परिणाम एक साथ जारी किये जायेंगे।  

इसे भी पढ़ें - महिला एवं बाल विकास विभाग पर्यवेक्षक रिजल्ट यहाँ देखें 

पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते 10 की परिक्षण नहीं हो पायी थी और परिणाम असाइनमेंट के आधार पर जारी किया गया था वही बारहवीं कक्षा की परीक्षा हुई थी पर बच्चे उत्तर अपने घर पर लिख कर जमा किये थे वही मूल्याङ्कन की बात करे तो मूल्याङ्कन कर्ता कॉपी चेक अपने घर में ही किये थे परन्तु इस वर्ष मूल्यांकन के लिए सेंटर बनाया गया है जहां बैठ कर मूल्यांकनकर्ता कॉपी चेक करेंगे।  

इसे भी पढ़ें - स्कूल सञ्चालन समय में परिवर्तन 

बोर्ड परीक्षा 10 वीं में 3.80 लाख और 12 वीं में 2.93 लाख परीक्षार्थी  -इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में सम्मलित होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या लगभग हाई स्कूल में 3.80 लाख और हायर सेकंडरी परीक्षा में 2.93 लाख कुल परीक्षार्थियों की संख्या लगभग 6.70 लाख  परीक्षार्थियों सम्मलित हुए है।  

बोर्ड परीक्षा परिणाम की जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट -cgreporter.com का नियमित विजिट करते रहे। शिक्षा विभाग एवं अन्य विभाग की जानकारी  के लिए हमसे जुड़ें - 

  ज्वाइन व्हाट्सअप एंड टेलीग्राम 




Post a Comment

Previous Post Next Post