Cgreporter.com रायपुर- छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग द्वारा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सामान्य भविष्य निधि में कर्मचारियों के मूल वेतन से 12% की कटौती के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों को छोड़कर राज्य के कर्मचारियों के मूल वेतन से 12% कटौती भविष्य निधि खाता में किया जाना है।
राज्य के सभी कर्मचारियों जिनकी नियुक्ति 2004 के पश्चात हुई थी उनके सामान्य भविष्य निधि खाता को लेकर संशय बनी हुई थी। और माह अप्रैल 2022 के वेतन देर से जारी होने की बात कही जा रही थी अब राज्य कर्मचारी के सामान्य भविष्य निधि खाता जारी कर दी गई है और इसके साथ ही माह अप्रैल का वेतन भी बनना प्रारंभ हो गया है जीपीएफ जारी नहीं होने का कारण सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं होने के कारण माह के वेतन में देरी होने की संभावना थी हालांकि विभागीय अधिकारियों ने समय रहते ही शासकीय कर्मचारियों को जीपीएस नंबर जारी करते हुए सॉफ्टवेयर में अपडेट भी कर दिया है।
कर्मचारी कोड ही होगा जीपीएफ नंबर-
राज्य के विभाग द्वारा जारी आदेश अनुसार ई कोर्स पोर्टल मे कर्मचारियों के जीपीएफ नंबर दिखाई दे रहे हैं यह जीपीएफ नंबर असल में कर्मचारी कोड ही है कर्मचारी कोर्ट के सामने सीजी पीएफ लगाकर उसे सामान्य भविष्य निधि खाता संख्या बना दी गई है उदाहरण के लिए यदि किसी कर्मचारी का कर्मचारी कोड 212 00 13 1111 है तो उस कर्मचारी का जीपीएस नंबर CGPF21200131111 होगा कर्मचारी इको स्पोर्ट अल पर जाकर अपना जीपीएफ खाता संख्या देख सकते हैं।
अपना GPF खाता नंबर कैसे चेक करें-
कर्मचारी साथी अपना सामान्य भविष्य निधि खाता देखने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें।
1 अपने एंड्राइड मोबाइल या लैपटॉप या किसी भी कंप्यूटर सिस्टम मैं जाकर सबसे पहले ब्राउज़र ओपन करें ब्राउज़र में क्रोम गूगल या मंजिला कोई भी हो सकता है।
2 ब्राउज़र में जाकर एकोष ऑनलाइन डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन ekoshonline.cg.nic.in सर्च करें
3 ekosh ओपन होने के बाद कर्मचारी साथी एम्पलाई कॉर्नर पर क्लिक करें ।
4 एम्पलाई कॉर्नर इंटरफस खुलने के बाद कर्मचारी अपना कर्मचारी आईडी और पासवर्ड डालकर कैप्चा कोड डालें फिर लॉगिन करें।
5 इसके पश्चात एम्पलाई डिटेल में मोर ऑप्शन को ओपन करें।
6 अगले स्टेट में राज्य शासन द्वारा नियुक्ति के अंतर्गत विवरण पर जाकर क्लिक करें इसके बाद स्क्रॉल करने के पश्चात आपको आपका जीपीएफ अकाउंट जोकि एम्पलाई आईडी के सामने CGPF लगाकर बना आईडी मिलेगा जो एम्पलाई का जीपीएस सामान्य भविष्य निधि खाता नंबर होगा।
इस तरह सभी कर्मचारी साथी अपना सामान्य भविष्य निधि खाता क्रमांक चेक कर सकते हैं। और अधिक जानकारी या समस्या आने पर हमें कमेंट करके बताएं ताकि समस्या का निवारण हो सके।