एनपीएस कटौती होगी बंद वित्त विभाग ने जारी किएआदेश,,,अब भविष्य निधि खाते में होगी 12 % कि कटौती NPS deduction will be closed, orders issued by the Finance Department,,, now there will be a deduction of 12% in the provident fund account
सीजी रिपोर्टर रायपुर- वित्त विभाग द्वारा आज आदेश जारी NPS में मासिक 10%बंद कर 12 12% की कटौती जीपीएस खाते में होनी है। वित्त विभाग मंत्रालय द्वारा आदेश अनुसार राज्य में 1 नवंबर 2004 और उसके बाद से नियुक्त राज्य के कर्मचारी और जिन कर्मचारियों पर नवीन अंशदाई पेंशन लागू हुई है उन्हें पुरानी पेंशन की पात्रता होगी ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा बजट सत्र में राज्य कर्मचारी को पुरानी पेंशन लागू करने का तोहफा दिया था। इसी तारतम्य में आज वित्त विभाग द्वारा पुरानी पेंशन को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है।
अप्रैल से NPS कटौती होगी बंद-
माह नवंबर 2004 एवं उसके पश्चात नियुक्त राज्य के कर्मचारी जेल पर नवीन अंशदाई पेंशन योजना लागू है उनके नवीन अंशदाई पेंशन योजना हेतु की जा रही 10% की कटौती अप्रैल माह के वेतन से हो रहे कटौती बंद हो जाएगी इसके जगह पर कर्मचारियों का अप्रैल माह के वेतन से सामान्य भविष्य निधि नियम अनुसार मूल वेतन का न्यूनतम 12% सामान्य भविष्य निधि राशि की कटौती की जावेगी।
इसे भी पढ़ें - स्थानांतरण की ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारम्भ यहाँ
सामान्य भविष्य निधि खाता जल्द खुलेगा-
वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश अनुसार कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि खाता जल्द ही आवंटित किए जाएंगे और सामान्य भविष्य निधि की कटौती का ब्यौरा संचालनालय कोष लेखा एवं पेंशन स्तर पर पृथक से रखा जावेगा तथा संबंधित कर्मचारी के नवीन सामान्य भविष्य निधि खाता क्रमांक आवंटित होने पर यह राशि उसमें दर्शाई जावेगी।
Join our whatsapp group