Cgreporter.com रायपुर - लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा स्कूल में छात्रों के अनुपात पर शिक्षकों के नियुक्ति है का सेटअप जारी कर दिया है आदेश अनुसार प्रदेश के स्कूलों में लागू 2008 के शिक्षक और छात्र अनुपात सेटअप में बदलाव कर दिया गया है लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारी छत्तीसगढ़ को आदेश जारी कर सीजी school.in पोर्टल में जानकारी अद्यतन करने को कहा है।
पिछले डेढ़ दशक से स्कूलों में सेटअप की मांग उठ रही थी जिसे देखते हुए डीपीआई द्वारा राज्य के सभी डीईओ को आदेश जारी कर दिया है
प्राथमिक शाला में सेटअप इस तरह होगा-
लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर द्वारा जारी आदेश अनुसार प्राथमिक शाला में 80 तक दर्ज संख्या पर साला में एक प्रधान पाठक के साथ 2 सहायक शिक्षक की नियुक्ति होगी। इसके बाद 30 की दर्ज संख्या बढ़ने के पश्चात एक शिक्षक की नियुक्ति होगी। किया 15 अधिक होने पर एक शिक्षक की नियुक्ति की जाएगी। जैसे कि 80 से 15 अधिक 96 होने पर 1 सहायक शिक्षक की नियुक्ति की जाएगी उसके बाद 126 होने पर एक सहायक शिक्षक की नियुक्ति की जाएगी।
पूर्व माध्यमिक शाला मैं शिक्षकों की सेटअप
प्रत्येक पूर्व माध्यमिक शाला में जारी आदेश अनुसार एक प्रधान पाठक के साथ 4 शिक्षकों की नियुक्ति होगी यदि शाला में दर्ज संख्या 30 या उसे कम हो तो वहां प्रधान पाठक की स्वीकृति नहीं होगी
लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा जारी आदेश नीचे डाउनलोड करें।
हमसे जुड़ने के लिए एवम लेटेस्ट अपडेट के लिये नीचे व्हाट्सएप्प ग्रुप-