जिला शिक्षा अधिकारी - शिक्षक विहीन एवं एकल शिक्षक विद्यालय ट्यूटर नियुक्ति District Education Officer - Teacherless and Single Teacher School Tutor Appointment

एकल शिक्षक एवं शिक्षक विहीन शालाओं में शालाओं में ट्यूटर होगी न्युक्ति जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए निर्देश 
 cgreporter.com रायपुर -जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोंडागांव द्वारा अपने निर्देश जारी कर शिक्षक विहीन एवं एकल शिक्षक विद्यालय में ट्यूटर की न्युक्ति  के लिए आदेश जारी किया है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोंडागांव द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं जनपद पंचायत सीईओ को पत्र जारी  किया है जिसमे एकल शिक्षक एवं शिक्षक विहीन प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक  विद्यालयों में ट्यूटर की नियुक्ति करने से सम्बंधित दिशा निर्देश जारी किया है। 
जिला शिक्षा अधिकारी - शिक्षक विहीन एवं एकल शिक्षक विद्यालय  ट्यूटर नियुक्ति
जारी आदेश अनुसार कोंडागांव जिला के अंतर्गत प्राथमिक शालाओं में 360 ट्यूटर एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में 148 ट्यूटर की नियुक्ति की जानी है। 


ब्लॉकवार संख्या - 
मकड़ी - प्राथमिक शाला - 102 पूर्व माध्यमिक शाला -76 
कोंडागांव -प्राथमिक शाला -  166 पूर्वमाध्यमिक शाला -20 
फरसगाँव-प्राथमिक शाला - 63 पूर्वमाध्यमिक शाला - ३६ 
केशकाल - प्राथमिक शाला-29 पूर्व माध्यमिक - शाला 02 
बड़ेराजपुर - प्राथमिक शाला -00 पूर्व माध्यमिक शाला - 18 

शर्ते -
1 सम्बंधित ट्यूटर उसी ग्रामपंचायत  निवासी हो यदि ग्रामपंचायत  योग्य नहीं  पर दूसरे पंचायत लिया जाये 

२  ट्यूटर को जुलाई माह से सत्र के अंत तक रखा जाना है। 

3 मानदेय - प्राथमिक शाला - 6000 एवं पूर्व माध्यमिक शाला -8000  होगी। 

4 विगत वर्षो में कार्य किये अभ्यर्थियो को प्राथमिकता दी जाएगी। 

5 प्राथमिक ट्यूटर की योग्यता हायर सेकेंडरी  परीक्षा उत्रीर्ण होना अनिवार्य  है एवं पूर्व माध्यमिक  विद्यालय के लिए  स्नातक होना अनिवार्य है।  

आदेश  डाउनलोड करें -👇👇👇

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमसे जुड़े-

Post a Comment

Previous Post Next Post