सत्र 2022 23 में स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण लगातार एक माह तक किया जाएगा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों और विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति और विभागीय योजनाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी जिलों के लिए अलग-अलग अधिकारियों का निगरानी टीम गठित किया गया है यह टीम जिलेवार स्कूलों का औचक निरीक्षण करेंगे।
अधिकारी निरीक्षण के दौरान शिक्षकों की उपस्थिति बच्चों की उपस्थिति के साथ-साथ शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जाने वाले योजनाओं का भी निरीक्षण करेंगे जैसे यूनिफार्म, पुस्तक, वितरण साईकिल वितरण स्कूलों को पुस्तक और गणवेशप्राप्त होने पर तत्काल वितरण के निर्देश है।
स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा स्पष्ट निर्देश है की शिक्षकों कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत होनी चाहिए बिना सूचना के अनुपस्थित पाए जाने पर शिक्षकों के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे वही यह निरीक्षण 15 जून से प्रारंभ होकर 15 जुलाई का निरंतर 1 माह तक चलेगी।
ये भी पढ़ें -
हमसे जुड़ने के लिए निचे दिए व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें -