Cg reporter.com राज्य में शत-प्रतिशत अनुदान प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक(अनुदानप्राप्त) संवर्ग को नियमित शिक्षक संवर्ग में विलय के जाने के लिए लोक शिक्षण संचालनालय इंद्रावती भवन नया रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा आदेश जारी किया गया है। संचालनालय के पत्र क्रमांक अनुदान पदनाम परिवर्तन 2018/2021/690दिनांक10.12022 के माध्यम से प्रेषित प्रस्ताव पर वित्त विभाग के अभिमत अनुसार अनुदान प्राप्त शिक्षकों की जानकारी एवं प्रस्ताव उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
1 अनुदान प्राप्त शिक्षकों को नियमित शिक्षकों के पद पर परिवर्तन से विभाग का आशय क्या है
2 अनुदान प्राप्त शिक्षकों को नियमित शिक्षकों के पद में परिवर्तन से संबंधित शासन के निर्णय की प्रति संलग्न करें।
3 व्याख्याता अनुदान शिक्षक अनुदान सहायक शिक्षक अनुदान की भर्ती वेतन तथा सेवा शर्तें नियम की प्रति संलग्न करें।
4 पदनाम में अनुदान शब्द जुड़े होने से पृथक संवर्ग का चुनाव कौन होता है उपस्थिति में पदनाम परिवर्तन क्यों चाहा जा रहा है स्पष्ट करें।
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी पत्र नीचे देखें