cgreporter -सहायक शिक्षकों से शिक्षक के पदों पर होने वाली पदोन्नति के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सहायक शिक्षकों की पदोन्नति प्रस्ताव सूचि जारी कर दी गयी है। जारी प्रस्ताव सूचि में जिन शिक्षकों का नाम है उन्हें तीन वर्षों का गोपनीय प्रतिवेदन एवं चल अचल संपत्ति की जानकारी जमा करना होगा।
साथियों ज्ञात हो की शिक्षक पदोन्नति प्रक्रिया में अभी माननीय हाई कोर्ट में मामला चल रहा है। जिस पर अभी निर्णय आना बाकी है परन्तु संयुक्त सांचलक शिक्षा द्वारा बाकी सभी प्रक्रिया पूर्ण कर रखने का निर्देश सभी जिला शिक्षा अधिकारीयों को पहले से दे दिया है ताकि हाई कोर्ट का निर्णय आते ही पदोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण किया जा सके।
इन विषयों की पदोन्नति प्रस्ताव सूचि हुआ है जारी - जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मुंगेली से पदोन्नति हेतु सहायक शिक्षककी सूचि जारी प्रस्ताव सूचि में अंग्रेजी, गणित , हिंदी संस्कृत , जीवविज्ञान की सूचि जारी किया गया है।
01 अप्रैल 2022 की स्थिति में सहायक शिक्षक वरिष्ठता सूचि डाउनलोड करे -
संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर ने सहायक शिक्षक एवं शिक्षक की अंतिम वरिष्ठता सुचि 1 अप्रैल 2022 के स्थिति में जारी कर दिया है।
सहायक शिक्षक वरिष्ठता सूचि डाउनलोड करें
शिक्षक UDT अंतिम वरिष्ठता सूचि
संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर द्वारा जारी निर्देश
24 जून को शिक्षक पदोन्नति में आ सकता है निर्णय - राज्य में शिक्षक पदोन्नति प्रक्रिया मे अभी हाई कोर्ट में स्टे लगा हुआ है जिसकी सुनवाई 24 जून 2022 को होनी है। इसमें राज्य सरकार एवं विभागीय अधिकारी पूर्ण रूप से तैयार है। और पदोन्नति सम्बन्धी निर्णय आ सकता है।
ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमें जुड़ने के लिए निचे दिए व्हाट्सअप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ें -