cgreporter.com छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग एवं छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में cg peon recruitment 2022 के लिए इच्छुक बेरोजगार साथी आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारम्भ 8 जून 2022 से प्रारम्भ हो गई है। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) के आधिकारिक वेब साइट में जाकर आवेदन कर सकते है।
गौरतलब हो की PSC राज्य प्रशासनिक सेवा जैसे एग्जाम को लिया करता है इस बार चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करने जा रही है। cg peon recruitment के लिए 8 वी पास भी आवेदन कर सकते है। भृत्य के कुल पदों की संख्या 91 है जिसमे 80 पद सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा भर्ती लिया जायेगा और 11 पदों पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा नियमित भर्ती के लिए परीक्षा लिया जा रहा है।
Cgpsc peon भर्ती नोटिफिकेशन देखें
समान्यप्रशासन विभाग peon भर्ती नोटिफिकेशन देखें
इसे भी पढ़ें - बिलासपुर विश्वविद्यालय एडमिशन नोटिफिकेशन देखें
भर्ती संबंधी जानकारी-
पद नाम - भृत्य (peon)
कुल पद- 91
विभाग- छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग(GAD), छ.ग.लोक सेवा आयोग(CGPSC)
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 8 जून2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि-2 जुलाई 2022
आवेदन में सुधार की तिथि- 3जुलाई 2022
परीक्षा की तिथि-
Syllabus एंड exam पैटर्न यहां देखें- click here
चयन प्रक्रिया- चयन की प्रक्रिया पीएससी द्वारा लिए जाने वाले एग्जाम की मेरिट के आधार पर होगा।
ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमें जुड़ने के लिए निचे दिए व्हाट्सअप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ें -