भारत इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेले जा रहे हैं टेस्ट मैच मैं भारतीय टीम का कप्तानी कर रहे हैं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अपने बल्ले से 1 ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यह रिकॉर्ड पहले ब्रायन लारा के नाम पर था जिन्होंने 2003 में रॉबिन पीटरसन के गेंदों पर एक ओवर में 28 रन बनाए थे इस रिकार्ड को तोड़ते हुए बुमराह ने स्टूअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में कुल 35 रन बनाए जिसमें से बल्ले से 29 रन एवं 6 अतिरिक्त नोबेल एवं वाइट वाले पर बनाएं।
टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज-
35 रन जसप्रीत बुमराह स्टूअर्ट ब्रॉड बर्मिंघम 2022
28 रन ब्रायन लारा बॉलर्स रॉबिन पीटरसन जोहानिसबर्ग 2003
28 रन बेली बॉलर जेम्स एंडरसन पर 2013
28 रन महाराज बॉलर जो रूट पोर्ट एलिजाबेथ 2020
इसे भी पढ़ें -अवकाश लिस्ट 2022
स्टुअर्ट ब्रॉड द्वारा 84 ओवर किया गया जिसमें बुमराह द्वारा उनकी ओवर में चार चौके एक छक्का और एक सिंगल के साथ वाइट बाल पर 4 रन और नो बॉल पर 6 रन कुल 35 रन जुटाए जो टेस्ट क्रिकेट के 145 साल के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक रन है ।
युवराज सिंह ने भी स्टुवर्ट ब्राड के गेंदों पर एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे। ये कारनामा उन्होंने 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में ही कर दिखाया था और उन्होंने सबसे तेज अर्ध्द शतक भी पूरा किया था महज 12 गेंदों में यानि दो ओवर में अपना 50 पूरा किया था।