DPI ने जारी किया आदेश व्याख्याताओं को मिलेगा समयमान वेतनमान,,,सूची देखें

 रायपुर- 10 साल सेवा अवधि पूर्ण करने वाले व्याख्याताओं को दिया जाएगा समयमान वेतनमान। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा व्याख्याता पद पर 10 साल की सेवा बुद्धि पूर्ण करने वाले व्याख्याताओं को समयमान वेतनमान दिया जाएगा जिसके लिए डीपीआई द्वारा आदेश जारी कर दिया गया व्याख्याताओं की सूची नीचे डाउनलोड कर सकते हैं।

सहायक शिक्षक से शिक्षक के पद पर पदोन्नति एवं शिक्षक से व्याख्याता के पद पर पदोन्नति आने वाले शिक्षकों को व्याख्याता के पद पर 10 वर्ष पूर्ण करने पर समयमान वेतनमान का आदेश जारी कर दिया गया। प्रथम समय मान वेतनमान 9300-34800 ग्रेड पर वेतन रुपए 4800 (पुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स लेवल 11 रुपए 49100)...... सूची नीचे देखें

व्याख्यता समयमान वेतनमान सूचि डाउनलोड करें 

1 Comments

  1. The higher-ups are mostly hailing from Macau whereas the entry-level positions are full of staff from Dandong, China. Understandably, 1xbet korea the principle language spoken in the premises is Chinese. The on line casino is largely a commercial establishment to draw foreigners, mostly prosperous Chinese businessmen, to gamble.

    ReplyDelete
Previous Post Next Post