Cgreporter.com raipur- छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2022 23 कि संचालन के लिए विस्तृत दिशानिर्देश जारी किया गया है। जारी दिशा निर्देश अनुसार साला का संचालन सुबह 9:45 से प्रारंभ होगी और 4:00 बजे बंद होगी।
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश 2022 23 में 11 बिंदुओं पर विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं जिसमें प्रार्थना सभा आकलन एवं ग्रेडिंग सिस्टम बहुआयामी प्रगति पत्रक विद्यालय समय सारणी शनिवार की गतिविधियां शिक्षक डायरी अकादमिक अवलोकन हेतु निर्धारित लक्ष्य अधिकारियों की अकादमी भूमिका एवं जिम्मेदारी पाठ्यक्रम पूर्णता लक्ष्य उपचारात्मक शिक्षण एवं प्रश्न बैंक है।
प्रार्थना सभा-
आकलन एवं ग्रेडिंग सिस्टम-
जारी दिशा निर्देश अनुसार सभी शालाओं में कक्षा 1 से 5 तक विद्यार्थियों के लिए 6 मासिक आकलन होगा। एवं त्रैमासिक आकलन अर्धवर्षिक आकलन एवं वार्षिक आकलन होगा।
शिक्षा सत्र 2022 23 के प्रमुख बिंदु-
1शनिवार को बस्ता मुक्त विद्यालय का संचालन
2,6मासिक आंकलन के अलावा त्रैमासिक,अर्धवार्षिक,एवम वार्षिक आंकलन होगा
3शाला संचलान प्रातः 9:45से 4 बजे तक होगा।
4आंकलन के फार्मेट सहित सभी दस्तावेज के नमूने फार्मेट भी जारी किया गया है।
5शिक्षक डायरी निर्माण निर्देश
6अकादमिक अवलोकन हेतु निर्धारित लक्ष्य
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी दिशानिर्देश डाउनलोड करें -
लेटेस्ट जॉब की जानकारी एवं छत्तीसगढ़ के खबरों के लिए हमसे जुड़ें -