शिक्षक भर्ती 2022 जिलेवार रिक्त पदों की संख्या जारी,लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किया जिलेवार सूचि

 सीजी रिपोर्टर -राज्य में शिक्षक के पद के लिए योग्यता धारी बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचनालय द्वारा सहायक शिक्षक एवं शिक्षक भर्ती के लिए जिलेवार रिक्त पदों की संख्या जारी कर दी गई है। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा विगत दिनों में शिक्षक के पदों पर 10,000 भर्ती करने की जानकारी दी थी।

 जिसके लिए छत्तीसगढ़  लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जिलेवार रिक्त पदों की संख्या जारी कर दी गई है। इन पदों पर बहुत जल्द भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। शिक्षक भर्ती हेतु पूर्व के भर्ती  आवेदन करने के लिए परीक्षार्थी छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा अपना आवेदन किये थे। इस वर्ष भी विभाग विज्ञापन जारी कर अहर्ताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जाएगा। शिक्षक पदों की संख्या जिलेवार नीचे देखें।

इसे भी पढ़े -

CGTET ऑनलाइन आवेदन 

सहायक शिक्षक के रिक्त पद 

बस्तर टी संवर्ग-1898 ई संवर्ग-365

कोंडागांव- टी संवर्ग-1256 ई संवर्ग-131

नारायणपुर-टी संवर्ग-439

कांकेर-टी संवर्ग-1589

सुकमा-टी संवर्ग-1337

बीजापुर-टी संवर्ग- 1370

दंतेवाड़ा टी संवर्ग-694

शिक्षक के रिक्त पद-

टी संवर्ग-2162 ई संवर्ग-54

कुलपद-11295

शिक्षक भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता- छत्तीसगढ़ में होने वाले शिक्षक भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता निम्न है। सहायक शिक्षक भर्ती हेतु डीएलएड या D.Ed के साथ टेट शिक्षक पात्रता परीक्षा की परीक्षा उत्तरी होना अनिवार्य है। वहीं शिक्षक के पद पर भर्ती हेतु उस विषय में स्नातक के साथ B.Ed एवं शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य होता है ।

Cgvyapam लेगी परीक्षा- विगत वर्ष 2019 में शिक्षक भर्ती परीक्षा छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल के माध्यम से लिया गया था इस वर्ष भी शिक्षक भर्ती परीक्षा सीजी व्यापम के माध्यम से लिया जाएगा पात्र अभ्यर्थी अपना आवेदन vyapam.cgstate.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post