बिलासपुर संभाग प्रमोशन अपडेट -27 अप्रैल से हो सकती है कॉउंसलिंग Bilaspur Division Promotion Update -Counseling can be done from 27th April

बिलासपुर संभाग प्रमोशन अपडेट -27 अप्रैल से हो सकती है कॉउंसलिंग  Bilaspur Division Promotion Update -Counseling can be done from 27th April

cgreporter.comबिलासपुर - बिलासपुर संभाग सहायक शिक्षक से उच्च वर्ग शिक्षण में पदोन्नति एवं शिक्षक प्रमोशन शिक्षक के पद से मिडिल स्कूल प्रधान पाठक के पद पर प्रमोशन होना है। इसके लिए लेटेस्ट अपडेट यह आया है कि सहायक शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारियों द्वारा जय अपडेट्स जारी करते हुए बताए हैं कि प्रमोशन हेतु आदेश संभाग कार्यालय से 25 अप्रैल को जारी होगा वहीं काउंसलिंग की प्रक्रिया 27 अप्रैल से प्रारंभ होगी बताए गए जानकारी के अनुसार प्रथम पंक्ति में विकलांग एवं गंभीर बीमारी से ग्रसित शिक्षकों को दिया जाए गा इसके पश्चात संभाग स्तर पर वरिष्ठता क्रम में वरीयता दी जाएगी इसकी जानकारी संभागीय टीम सहायक शिक्षक फेडरेशन बिलासपुर द्वारा एक वीडियो जारी करते हुए कहा गया। 



Post a Comment

Previous Post Next Post