cgreporter.com हेलो साथियों नमस्कार, आज हम आपको एक मत्वपूर्ण जानकरी प्रदान करने वाले है। सभी शिक्षक साथियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है क्योकि कक्षा १ से ८ तक के वार्षिक परीक्षा प्रारम्भ हो गयी है। और सभी शिक्षक साथी को अपने शाला में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों की ID रोल नंबर अंक सूचि भरना पड़ता है।
आप सभी शिक्षक साथियों को पता होगा की पिछले वर्षों की भाँती इस वर्ष भी अनसूचि भरते समय विद्यार्थियों की ID नंबर भरना होगा परन्तु बहुत से शिक्षक साथियों को ये पता नई होगा की student ID रोल नंबर कैसे भरें ? इसके लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा। हमारे द्वारा आपको आसान तरीका से बताया जायेगा की आप student ID (स्टूडेंट आईडी) रोल नंबर आपको आपके शाला के सभी विद्यार्थियों का आईडी प्राप्त हो सके। तो चलिए सुरु करते है।
स्टेप 1 शिक्षक साथियों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर से किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर cgschool.in या shiksha.cg.nic.in सर्च करें
step2- cgschool.in/shiksha.cg.nic.in में जाने के बाद आपको cgschool में जो ID आपका बना है उसे डालें और passward डाल कर login हो जाएँ।
step 3 लॉगिन होने के बाद आपको स्टूडेंट एंट्री (student entry) में जाना होगा इसमें जाने के बाद आपकोइसमें जाने के बाद आपको अलग अलग ऑप्शन मिलेगा जिसमे सबसे पहले में होम ,होगा उसके निचे स्टूडेंट एंट्री ,स्टूडेंट अपडेट ,इसके आलावा आपको स्टूडेंट लिस्ट (विद्यार्थी सूचि) में जाना होगा।
स्टेप 4 student list में जाने के बाद आपको माध्यम चयन करना है फिर कक्षा चयन करना है कक्षा चयन करने के बाद सेक्शन चयन कर सर्च में क्लीक करेने पर उस कक्षा के विद्यार्थी की संख्यात्मक सूचि जारी होगी तरह ऊपर में दिखेगा की आपकी आपके शाला के उस कक्षा में कुल कितने उस संख्यात्मक जानकारी में टच करने पर उसमे पूरा कक्षा के विद्यार्थी आएगी जिसमे ,विधार्थी के 8 अंको का id मिल जायेगा जिसे आप एक्सल शीत में डाउनलोड कर सकते है या प्रिंट निकाल सकते है।