chhattisgarh b ed apply online 2023 छत्तीसगढ़ बीएड अप्लाई ऑनलाइन 2023

 छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा B.Ed परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन एवं परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। छत्तीसगढ़ B.Ed प्रवेश परीक्षा 2023 ऑनलाइन आवेदन करने सही प्रवेश परीक्षा की तिथि व्यापम द्वारा जारी कर दी गई है B.Ed प्रवेश परीक्षा 2023 24 छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाएगी जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि 13 मई 2023 है वही अंतिम तिथि 28 मई 2023 है। परीक्षार्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। वही व्यापम द्वारा प्री बीएड एवं डीएलएड की परीक्षा तिथि भी जारी कर दी है परीक्षा की तिथि 17 जून 2023 है।

महत्वपूर्ण तिथि

B.Ed एवं D.El.Ed परीक्षा के लिए आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 13 मई 2023 दिन शनिवार है

प्री B.Ed एंड D.El.Ed के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि है 28 मई 2023 दिन रविवार है।

आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए 29 मई 2023 से 31 मई 2023 के बीच कर सकते हैं।

प्रवेश परीक्षा जारी करने की तिथि 9 जून 2023 है

प्री बीएड डीएलएड की प्रवेश परीक्षा की तिथि 17 जून 2023 है। 

नोटिफिकेशन download देखें 

प्रवेश परीक्षा के लिए सिलेबस 

B.Ed का सिलेबस देखें

प्री डीएलएड का सिलेबस देखें

 प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर डाउनलोड करें

प्री B.Ed क्वेश्चन पेपर 2022

डीएलएड क्वेश्चन पेपर 2022

एग्जाम पैटर्न - 

  1. प्रथम भाग - सामान्य मानसिक योग्यता -30 अंक 
  2. द्वितीय भाग - सामान्यज्ञान                   20 अंक 
  3. तृतीय भाग - शिक्षण अभिरुचि -          30 अंक 
  4. चतुर्थ भाग - सामान्य हिंदी -                10 अंक 
  5. पंचम भाग - सामान्य अंग्रेजी -             10 अंक 
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें -
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से आसानी से कर सकते हैं। आवेदन के लिए आपको अपने मोबाइल से या लैपटॉप से व्यवसायिक परीक्षा मंडल के अधिकारिक वेबसाइट में जाकर वह ऑनलाइन एप्लीकेशन को क्लिक करना है। उसके पश्चात दिए हुए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करते हुए एवं अपनी पूर्ण जानकारी भरने के बाद सबमिट कर दे। सबमिट होने के बाद आपको एप्लीकेशन नंबर प्राप्त होगा यह एप्लीकेशन नंबर एडमिट कार्ड निकलवाने के लिए इंपॉर्टेंट होता है। 

परीक्षा के पश्चात् 
मॉडल आंसर देखें 
रिजल्ट देखें 


Post a Comment

Previous Post Next Post