Cgreporter.com रायपुर - राज्य भर के पांच लाभ सरकारी कर्मचारियों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सौगात केंद्र के समान राज्य के कर्मचारियों को अब मिलेगा 42% महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता भी बी श्रेणी के शहरों के लिए 9% एवं सी श्रेणी के शहरों के लिए 6% के साथ गृह भाड़ा भत्ता प्रदान किया जाएगा।
राज्य में संविदा कर्मचारियों के वेतनमान में 27% की बढ़ोतरी की गई है वहीं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के वेतन में 4000 का एकमुश्त वेतन बढ़ाया गया है । वही पचायत सचिव के वेतनमान में 25 साल और 3000 की वृद्धि हुई है मितानिन ट्रेनर को पृथ्वी दिवस सो रुपए भत्ता प्रदान की जा रही है।
वेतन गणना
साथियों राज्य भर के कर्मचारियों के वेतन गणना 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता के साथ निम्नानुसार होगा।
शासकीय कर्मचारियों को मिलने वाले वेतन एवं भत्ते निम्न है
मूल वेतन, महंगाई भत्ता, चिकित्सा भत्ता, गतिरोध भत्ता, गृह भाड़ा भत्ता,
वेतनमान में होने वाली कटौती
समूह बीमा /जीपीएफ /सीपीएफ/ डीपीएस मूल वेतन की 12 फ़ीसदी
नीचे शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के वेतन गणना उदाहरण के रूप में दिए गए हैं आप अपना वेतनमान इस आधार पर चेक कर सकते हैं।
मूलवतन -31200
महगाई भत्ता-42%में 13104
गृह भाड़ा भत्ता -6%-1872
गतिरोध भत्ता 600
चिकित्सा भत्ता-200
कुल वेतन-46976
कटौती -
समूह बीमा-300
GPF-3852
कुल कटौती-4152
कुल प्राप्त वेतन 42932
वेतन गणना चार्ट शिक्षा विभाग