Cgreporter रायपुर - शिक्षक संघर्ष मोर्चा कि 31 जुलाई को होने वाली हड़ताल अब स्थगित हो गई है। शिक्षक संघर्ष मोर्चा के तत्वधान में सहायक शिक्षकों की मांगों को लेकर वेतन विसंगति दूर करने की मांग प्रथम नियुक्ति से पुरानी पेंशन योजना की गणना को लेकर एवं पुरानी पेंशन योजना को 20 वर्ष करने की मांग को लेकर विगत वर्षों से सहायक शिक्षक फेडरेशन आंदोलनरत रहा है सभी शिक्षक संगठनों का समर्थन मिलता रहा है विगत 18 जुलाई 2023 को एक दिवसीय आंदोलन छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले हुआ था। शिक्षक संघर्ष मोर्चा द्वारा 31 जुलाई 2023 से अनिश्चितकालीन आंदोलन करने की चेतावनी पहले से ही दे चुकी थी।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संचालको द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा कि नए शिक्षा मंत्री श्री रविंद्र चौबे से छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल द्वारा शीघ्र मुलाकात किया जाएगा मुलाकात के पश्चात आगामी रणनीति तय की जाएगी।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा द्वारा 31 जुलाई से होने वाले आंदोलन को स्थगित किया गया है ।