विष्णु देव साई सरकार ने पूर्ववर्ती सरकार का एक और फैसला बदला अब पुन्नी राजिम मेला पुनः राजिम कुंभ (कल्प) के नाम से जाना जाएगा
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पूर्ववर्ती भूपेश सरकार के एक और निर्णय को बदलने के लिए संशोधन विधेयक लाएगी।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज विधानसभा में कैबिनेट बैठक हुई इसमें राज्य सरकार ने राजिम पुन्नी मेला का नाम बदलकर पुनः राजिम कुंभ (कल्प)करने का फैसला लिया है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा विधानसभा में मौजूदा बजट सत्र में ही संशोधन विधेयक लाने की तैयारी में है ।
इसे भी पढ़ें -शिक्षा विभाग में विलीन होगा आत्मानंद स्कूल
कैबिनेट बैठक में छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के शहर राजिम के वैभव को पुनः स्थापित करने के लिए राजिम कुंभ की फिर से शुरुआत करने का निर्णय लिया है।
मंत्री परिषद की बैठक में मांग ही पूर्णिमा के स्थान पर राजिम कुंभ मेला आयोजित करने का फैसला लिया गया है। मंत्री परिषद की बैठक में यह निर्णय राजीव मेल को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बढ़ाने के लिए साथ ही छत्तीसगढ़ में सांस्कृतिक एवं धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिलाने के लिए क्या कदम उठाया गया है।